साउथ दिग्गज एक्टर जगपति बाबू के लिए आज बेहद खास दिन है. दरअसल, एक्टर का आज (Jagapathi Babu Birthday) जन्मदिन है. एक्टर 'जग्गू दादा' के नाम से भी जाने जाते हैं. फिल्मी दुनिया में उन्हें काम करते हुए करीब 33 साल हो गए हैं, लेकिन उनकी छाप अभी भी बरकरार है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में लगभग 170 फिल्में की, जो फैंस को पंसद भी आई. उनके शानदार काम के लिए उन्हें चार बार फिल्म फेयर अवॉर्ड और सात बार नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. आइए उनके जन्मदिन के खास अवसर पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.
यह भी जानिए - Alia Bhatt : श्रीदेवी के चांदनी लुक को रिक्रिएट करेंगी आलिया भट्ट, लोगों के लिए होगा काफी इमोशनल पल
आपको बता दें कि जगपति बाबू (Jagapathi Babu) को फिल्म 'पेड्रीकम' (1992) से कमाल की पहचान मिली, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. इसके बाद एक्टर ने गायम, मा अविदा कलेक्टर, मनोहरम, कबड्डी-कबड्डी, थांडवम और पटेल एसआईआर जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और अपनी कला साबित की. उन्होंने कई सारे रोल निभाए लेकिन फैंस को उनकी विलेन की भूमिका पसंद आई.
जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर को बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'तानाजी' का भी ऑफर मिला था. लेकिन समय का अभाव होने की वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था. एक मीडिया संस्थान से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा था कि, 'उन्हें 45 दिन का शूट करना था, लेकिन वो किसी बड़े प्रोजेक्ट में बिजी थे यही वजह थी उन्हें समय नहीं मिल पाया और उन्होंने यह फिल्म नहीं की.' हालांकि फैंस उन्हें बॉलीवुड में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी जानिए - Salman Khan के नए गाने 'नैयो लगदा' का टीजर रिलीज, वैलेंटाइन डे वीके में दिखाएगा रोमांटिक सीन्स
Source : News Nation Bureau