अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के पायल घोष (Payal Ghosh) पर दायर मानहानि की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. ऋचा चड्ढा ने पायल पर 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट की करवाई शुरू होने पर पायल घोष (Payal Ghosh) के वकील नितिन सतपुते के मोबाइल चेक करने पर जज ने फटकार लगाई है. जज ने कहा कि जब आप कोर्ट में हो तो प्रोटोकॉल के तहत काम करें. सुनवाई के दौरान मोबाइल नहीं चेक कर सकते, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका मोबाइल जप्त कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: SSR Case : वकील विकास सिंह ने CBI निदेशक को लिखा पत्र, एम्स की फोरेंसिक रिपोर्ट पर उठाए सवाल
इसके बाद पायल घोष (Payal Ghosh) के वकील नितिन सतपुते ने जज से माफी मांगी. जज ने पायल के वकील सतपुते से कहा कि अगर आपकी क्लाइंट माफी मांगती है और ऋचा पर लगाये आरोप वापस लेती है तो मामला यही खत्म हो जाएगा
वकील सतपुते: क्लाइंट (पायल) से पूछना होगा.
जज ने ऋचा के वकील से पूछा: क्या ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का माफी से काम चलेगा.
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के वकील तुलजापुरकर ने कहा: क्लाइंट से पूछना होगा.
यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत, शौविक की अर्जी खारिज
इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के जज ने पोस्ट लांच तक का समय दिया है. इस मामले में दोपहर 3 बजे के बाद दोबारा सुनवाई होगी. बता दें कि पायल घोष ने बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) पर यौन शौषण का आरोप लगाते हुए ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), हुमा कुरैशी सहित कई एक्ट्रेसेस के नाम का भी जिक्र किया था. जिसके बाद ऋचा ने प्रेस रिलीज जारी कर अपना पक्ष रखा था और कहा था कि वो इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी.
Source : News Nation Bureau