बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि उनका मकसद बॉलीवड में लैंगिक दकियानूसी सोच को तोड़ना है और उनकी योजना इसे धीरे-धीरे और निरंतर तोड़ने की है. अभिनेत्री का कहना है कि फिल्म उद्योग में महिलाओं पर केंद्रित फिल्में बनने और दर्शकों में इसे स्वीकार किए जाने से ही बॉक्स ऑफिस पर महिला और पुरुष कलाकारों की सफलता में जो अंतर दिखता है, उसे पाटा जा सकता है.
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, उनका मानना है कि हीरो महिला या पुरुष कोई भी हो सकता है और वह इसे साबित करने की कोशिश में लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि वर्षों से दर्शकों के दिमाग में यह चीज भर दी गई है कि हीरो शब्द लैंगिक रूप से जुड़ा हुआ है.
अभिनेत्री ने कहा कि अब बदलाव एक रात में तो नहीं आ सकता है. यह धीरे-धीरे ही आएगा.
Source : Bhasha