/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/18/holi-song-02-76.jpg)
होली पर इन जबरदस्त गानों पर थिरकने को हो जाएं तैयार( Photo Credit : फोटो- @deepikapadukone Instagram)
Holi 2022: देशभर में होली के त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार की तैयारी कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है. एक तरफ जहां बाजारों में रंग, गुलाल और रंगबिरंगी पिचकारियां दिखने लगती हैं वहीं दूसरी तरफ घरों में पकवान बनने लगते हैं. होली के मौके को बॉलीवुड की फिल्मों में भी बड़े अच्छे से दिखाया गया है, इसके साथ ही होली पर बॉलीवुड के गानों की भी धूम रहती है. होली का त्योहार आते ही घरों में बॉलीवुड के होली गाने आपको सुनाई (Holi Songs) देने लगते हैं. रंगों के त्योहार होली (Festival of Colours) के लिए यहां हम लाए हैं होली के गानों की वो प्ले लिस्ट जो आपको थिरकने पर कर देगी मजबूर.
यह भी पढ़ें: Holi की छुट्टियों पर निकलीं Aaradhya Bachchan, मम्मी-पापा संग Video वायरल
जय जय शिव शंकर
बलम पिचकारी
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के बलम पिचकारी गाने ने होली के मजा को दोगुना कर दिया है. होली पार्टी के लिए ये गाना बिल्कुल परफेक्ट है.
डू मी फेवर लेट्स प्ल होली
अनु मलिक ने इस गाने को सुनिधि चौहान के साथ मिलकर गाया है इसके साथ ही उन्होंने इसे कंपोज भी किया है. समीर द्वारा लिखे गए इस गाने पर अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा खूब धमाल मचाया है. होली के दिन ये गाना तो आपकी प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए.
होली खेले रघुवीरा
रंग बरसे
Source : News Nation Bureau