Advertisment

फिल्म ओह माय गॉड 2 की रिलीज़ के साथ वैष्णों देवी की पुरानी कॉन्ट्रोवर्सी में फिर कैसे फंसे अक्षय कुमार

OMG 2 Twitter: अक्षय कुमारे के हिंदुूओं के पवित्र स्थल वैष्णों देवी पर दिए बयान पर एक बार फिर बवाल शुरु हो गया है. बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के कारण ट्वीटर पर "वैष्णो देवी" ट्रेंड कर रहा है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
akshay kumar vaishno devi

Akshay Kumar Vaishno Devi Controversy ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Akshay Kumar Vaishno Devi Controversy: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक बार फिर से कॉन्ट्रोवर्सी में घिर आए हैं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 को दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है लेकिन इसी के साथ वैष्णों देवी की यात्रा पर दिए उनके बयान उन पर एक बार फिर से भारी पड़ गया है. #वैष्णो देवी ट्रेंड कर रहा है. वजह है अक्की कुमार के वो पुराना बयान जो उन्होंने फिल्म ओह माय गॉड फर्स्ट की रीलिज़ के समय साल 2012 में दिया था क्या था ये पूरा मामला और एक बार फिल्म रिलीज़ के साथ वो फिर इसमें कैसे घिर गए हैं आइए जानते हैं. 

अक्षय कुमार का माता वैष्णों देवी पर दिया विवादित बयान 

ये तो सब जानते हैं कि साल 2012 में आयी फिल्म ओह माय गॉड में धार्मिक जगहों और उनकी देखरेख कर रहे गुरुओं, महंतों, पंडितो, मौलवियों, पादरियों और धर्म के नाम पर जनता को लूट रहे समाज के ठेकेदारों पर किस तरह तंज कसे गए थे. इस फिल्म की रिलीज़ से पहले भी अक्षय कुमार लगातार वैष्णों देवी की यात्रा पर जाते थें. अमरनाथ जैसे धार्मिक स्थलों से भी जुड़े थे लेकिन साल 2012 में उन्होंने ये बयान दिया कि माता वैष्णों देवी की यात्रा में उनके 3-4 लाख रुपये खर्च हो जाते हैं. ये यात्रा समय और पैसे दोनों की बर्बादी है. इससे बेहतर होगा कि मैं इन पैसों से किसी का इलाज करवा दूं. वो हर साल मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में कैंसर पीड़ितों का इलाज इस रकम से करवाते हैं. उनका मानना ये था कि अगर वो 5 कैंसर के मरीज़ों को 1-1 लाख रुपये भी देते हैं तो इससे उनकी मदद होगी. उन्हें अपनी सिक्योरिटी के साथ ऐसे धार्मिक स्थान पर जाकर खर्चा करना पैसों की बर्बादी लगता है. 

हालांकि अक्षय कुमार जिस तरह से अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों को सबकी मदद करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ट्वीटर के माध्यम से उनकी पुरानी कॉन्ट्रोवर्सी दोबारा शुरु कर उनकी फिल्म को विरोध कर रहे हैं. अब फिल्म ओह माय गॉड 2 (OMG2) कैसे है ये तो आप फिल्म देखकर खुद जान लेंगे लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ के साथ ट्वीटर पर शुरु हुई "वैष्णो देवी" कॉन्ट्रोवर्सी आगे क्या रूप लेती है इस पर भी सबकी नज़र बनी रहेगी. 

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar vaishno devi Oh my god-2 #omg2 Akshay Kumar Twitter
Advertisment
Advertisment