Advertisment

मिलिए असली कुश्ती के 'दंगल' की गीता फोगट से, जानें कुछ दिलचस्प बातें

आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म दंगल।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
मिलिए असली कुश्ती के 'दंगल' की गीता फोगट से, जानें कुछ दिलचस्प बातें

आमिर खान के साथ महावीर सिंह फोगट और गीता फोगट

Advertisment

आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म 'दंगल'। इस फिल्म की कहानी पहलवान महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है। कैसे एक पहलवान हरियाणा जैसे राज्य में अपने बेटियों को पहलवानी करवाता है और उन्हें पहलवानी के गुर सिखाकर रेसलिंग का चैंपियन बनाता है।

आमिर खान 'दंगल' में हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट के किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत कर रहे हैं। महावीर सिंह फोगट की बेटी गीता और बबीता फोगट के बचपन का रोल जायरा वसीम और सुहानी भटनागर ने किया है तो वहीं बड़े होने के बाद की भूमिका फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने निभाया है।

यह भी पढ़ें- सलमान ने कहा, इस वजह से करता हूं आमिर से नफरत!

बड़े पर्दे पर आप इनके किरदार को तो देख पाएंगे लेकिन उसके पहले जानते हैं आखिर कौन है महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटी गीता फोगट-

गीता फोगट

1.कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट और एशियन खेलों में भारत का नाम रोशन करने वाली गीता फोगट का जन्म 1988 में हुआ।
2.गीता फोगट का जब जन्म हुआ था तो उनकी मां को निराशा हुई थी क्योंकि वह लड़का चाहती थी। ऐसा उन पर लिखी गई एक किताब में लिखा है।
3.गीता फोगट को उनके पिता महावीर फोगट ने ही ट्रेंड किया था।
4.वो पहली भारतीय महिला थी जिसने 2010 कॉमनवेल्थ खेलों में 55 किलो. वर्ग फ्रीस्टाइल केटेगरी में स्वर्ण पदक दिलाया था। उन्होंने ये पदक ऑस्ट्रेलिया की एमिली बेन्सटेड को हराकर जीता था। 
5.गीता को उनके पिता ने देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने के लिए ही दी थी। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा उनका मिशन पूरा नहीं होगा

यह भी पढ़ें-दंगल रिव्यू: आमिर खान की फिल्म को फिल्मी सितारों का मिला साथ

महावीर सिंह

1.महावीर सिंह का जन्म हरियाणा के भिवानी जिले के बालाली जिले में हुआ।
2.उन्होंने बिना समाज की परवाह किए बगैर अपनी बेटियों को ट्रेनिंग दी।
3.महावीर अब सीनियर कोच हैं, और उन्हें साल 2015 में द्रोणाचार्य पुरस्कार भी दिया गया।
4.महावीर फोगट ने गीता, बबीता के अलावा अपने भतीजे विनेश फोगट को भी ट्रेन्ड किया था जो कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट हैं।
5.महावीर फोगट चाहते हैं कि उनकी बेटियों जैसी ही और बेटियों जो पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें और कामयाब बनें।

Source : News Nation Bureau

Dangal Aamir Khan Geeta Phogat Mahaveer Singh Phogat
Advertisment
Advertisment
Advertisment