एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब हासिल कर चुके बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अब मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म का नाम 'हृदयांतर' है और इसे विक्रम फडनीस ने डायरेक्ट किया है।
43 साल के ऋतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पहली मराठी फिल्म की रिलीज डेट शेयर की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे अपनी पहली मराठी फिल्म 'हृदयांतर' की रिलीज डेट शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस मूवी को मेरे दोस्त विक्रम फडनीस ने डायरेक्ट किया है। यह एक इमोशनल ड्रामा है।'
ये भी पढ़ें: सेहत ठीक न होने के कारण फैंस से नहीं मिल सके महानायक अमिताभ बच्चन
ये भी पढ़ें: बाहुबली द बिगनिंग ने ओपनिंग वीकेंड में कमाए 2 करोड़ रुपये, दर्शकों को लुभाने में हुई नाकामयाब
इस फिल्म पर ऋतिक तीन साल से काम कर रहे हैं। 'हृदयांतर' में टीवी एक्टर मनीष पॉल, मुक्ता बार्वे, सोनाली खरे और सुबोध भावे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 9 जून को रिलीज हो रही है।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau