अभिनेता ऋतिक रोशन ने बताया कि 'कृष' फ्रेंचाइजी पर काम करना आश्चर्यजनक अनुभव रहा है। इसके साथ उन्हें लंबा रास्ता तय करने की उम्मीद है। उन्होंने 11 साल पहले इसकी शुरुआत की थी।
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'कोई मिल गया' से सुपरहीरो अवतार में नजर आए ऋतिक 2006 में 'कृष', फिर 2013 की फिल्म 'कृष 3' में दिखाई दिए और अब इसका चौथा भाग बन रहा है।
'काबिल' अभिनेता ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और अपनी यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा, 'यह अविश्वसनीय यात्रा रही। 11 वर्ष हो चुके हैं। 'कृष' को 11 वर्ष। प्यार के लिए धन्यवाद।'
ये भी पढ़ें: रितिक रोशन 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में आएंगे नजर
खबर है कि अभिनेता एक बायोपिक में गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में दिखेंगे। गौरतलब है कि 43 साल के ऋतिक ने अपनी पहली मराठी फिल्म में हाल ही में डेब्यू किया। 'हृदयांतर' नाम की इस फिल्म को उनके दोस्त विक्रम फडनीस ने डायरेक्ट किया है। यह एक इमोशनल ड्रामा है।
(राष्ट्रपति चुनाव-2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS