'एस दुर्गा' ने जीती जंग, केरल हाई कोर्ट ने दिए IFFI में स्क्रीनिंग के आदेश

केरल उच्च न्यायालय ने आईएफएफआई में मलयालम फिल्म 'एस दुर्गा' को दिखाए जाने का आदेश दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'एस दुर्गा' ने जीती जंग, केरल हाई कोर्ट ने दिए IFFI में स्क्रीनिंग के आदेश

'एस दुर्गा'

Advertisment

केरल उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने मंगलवार को गोवा में चल रहे 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में मलयालम फिल्म 'एस दुर्गा' को दिखाए जाने का आदेश दिया।

सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने इस फिल्म को महोत्सव से हटाने का निर्णय लिया था जिसके बाद फिल्म निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने न्यायालय की शरण ली जहां पीठ ने यह फैसला सुनाया। न्यायालय ने आदेश दिया की फिल्म की प्रमाणित प्रति को आईएफएफआई में दिखाया जाना चाहिए।

शशिधरन ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। यह सिनेमा की जीत है।'

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'मैं प्राय: जीत का उत्सव नहीं मनाता हूं। लेकिन, इस मामले में मैं इससे दूर नहीं रह सकता। यह सिनेमा की जीत है। यह हमारे लोकतंत्र की जीत है। यह जूरी में मौजूद उन लोगों की जीत है जिन्होंने बलिदान दिया। चीयर्स इंडिया।' 

इस फिल्म के निर्माता अभी 11वें एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड (एपीएसए) में फिल्म प्रदर्शित करने के लिए ब्रिसबेन में हैं। पहले इस फिल्म का नाम 'सेक्सी दुर्गा' रखा गया था।

'एस दुर्गा' के लिए खुशी जताते हुए मलयालम फिल्म निर्देशक कमल ने कहा यह बहुत आश्चर्यजनक था कि इस फिल्म को बाहर कर दिया गया था।

कमल ने कहा, 'यह समझना मुश्किल है कि क्यों एक फिल्म को शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन की कवायद से गुजरने के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म प्रदर्शित कराने के लिए किसी को अदालत जाना पड़े, यह शुभ संकेत नहीं है।'

'सेक्सी दुर्गा' उस समय से खबरों में है, जब सेंसर बोर्ड ने इसे 19वें जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित करने से मना कर दिया था और बोर्ड ने इसे 21 जगह ऑडियो बीप लगाने पर और सिनेमाघरों में रिलीज के लिए फिल्म के नाम में बदलाव कर 'एस दुर्गा' करने पर यू/ए सर्टिफिकेट दिया था।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में 'पद्मावती' पर लगा बैन, CM वसुंधरा राजे ने किया ऐलान

सूचना प्रसारण मंत्रालय का पक्ष

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने का कहना था कि इस फिल्म के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं और कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है।

IFFI के ज्यूरी का मिला था समर्थन

48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईआईएफआई) के इंडियन पैनोरमा की जूरी के प्रमुख सुजॉय घोष ने फिल्म 'सेक्सी दुर्गा' व 'न्यूड' को महोत्सव से बाहर करने के फैसले के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं जूरी में शामिल निशिकांत कामत, निखिल आडवाणी, अपूर्व असरानी, रुचि नारायण और ज्ञान कोरिआ ने मंत्रालय के इस कदम पर असंतोष व्यक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राजकुमार राव पर साधा निशाना, दिया करारा जवाब

क्या है कहानी
राजश्री देशपांडे और कन्नन नायर अभिनीत 'सेक्सी दुर्गा' एक ऐसी फिल्म है, जिसमें यह दिखाया गया है कि एक पुरुष प्रधान समाज में जुनून और पूजा कैसे तेजी से उत्पीड़न और शक्ति के दुरुपयोग की मानसिकता पैदा करती है।

इसे भी पढ़ें: IFFI 2017 में कैलाश खेर के साथ ये क्या कर गए शाहरुख खान... देखें वीडियो

Source : News Nation Bureau

sexy durga
Advertisment
Advertisment
Advertisment