ऊरी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक से ना सिर्फ भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में दरार आयी। बल्कि इसका आर्थिक व सांस्कृतिक रिश्तों पर भी गहरा असर पड़ा। एक तरफ भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया। वहीं दूसरी तरफ इसके जवाब में पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री ने भारतीय फिल्मों के रिलीज पर रोक लगा दी गई।
यह भी पढ़ें- राज ठाकरे की पार्टी मनसे की ताजा धमकी, पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों से हटाओ नहीं तो 'देख लेंगे
इस रोक का असर पाकिस्तान सिनेमा पर बुरा पड़ रहा है। पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार के अनुसार यहां भारतीय फिल्मों के दिखाए जाने पर रोक लगने से पाकिस्तान का सिनेमा उद्योग 'बुरी तरह प्रभावित हुआ है'। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा है, 'राजनीतिक चिंताएं बहुत आवश्यक है, लेकिन सांस्कृतिक आदान-प्रदान की कीमत पर नहीं होनी चाहिए, जो बॉर्डर के दोनों तरफ फायदा पहुंचाती है'।
भारतीय फिल्मों पर रोक लगाने वाले निर्णय पर अखबार ने लिखा है कि 'सच्चाई ऐसी है कि पाकिस्तान के बड़े शहरों में सिनेमाघरों के स्टेकहोल्डर भारी नुकसान झेल रहे हैं। साथ ही कुछ सिनेमाघर ऐसे है कि जो कुछ समय पहले तक बहुत अच्छा बिजनेस कर रहे थे और आज उन पर ताले लटक चुके हैं'।
यह भी पढ़ें- पाक कलाकारों वाले इन फिल्मों का विरोध नहीं करेंगी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
क्यों बैन हुई फिल्में
ऊरी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सरहद पर बढ़े तनाव के कारण 'इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन' ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया। जिसके जवाब में 'पाकिस्तान फिल्म एग्जिबिटर एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन' ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी।
1965 से 45 साल तक लगा रहा बैन
बॉलीवुड की फिल्मों के पाकिस्तान में भी बड़ी तादाद में दीवाने हैं। ऐसे में पाकिस्तान में भारतीय कलाकार बैन किए जाने और बॉलीवुड की फिल्में पाकिस्तान में नहीं दिखाए जाने से सरहद के दोनों तरफ ही नुकसान हो रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान पड़ोसी मुल्क पर पड़ रहा है।
करीब 10 साल पहले पाकिस्तानी सिनेमाघरों के मालिक 45 साल पुराने एक फैसले को किसी तरह पलटवाने में कामयाब रहे थे। बैन हटने के चार वर्षों के भीतर ही पाकिस्तान में मनोरंजन का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर 300 फीसदी बढ़ गया था।
HIGHLIGHTS
- भारतीय फिल्मों पर बैन से पाकिस्तानी सिनेमाघर बुरी तरह प्रभावित
- पाकिस्तानी अखबार ने दी सिनेमाघरों के प्रभावित होने जानकारी
- पाकिस्तान के कई सिनेमाघरों पर पड़ चुके हैं ताले
Source : News Nation Bureau