दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में पटना में दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम कई दिनों से मुंबइ में है. सूत्र बताते हैं कि बिहार पुलिस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर दबिश बढ़ा दी है. इस बीच रिया चक्रवर्ती भी पूछताछ व गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रही है. बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ ठोस सबूत इकट्ठा कर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने के मूड में है.
विदित हो कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ धन उगाही, ब्लैकमेल, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोपों में पटना के राजीव नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. पटना पुलिस की टीम इसी सिलसिले में मुंबई गई है.
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस को दी अपनी जैगुआर कार
बिहार पुलिस को मिलीं अहम जानकारियां
सुशांत के सुसाइड मामले में मुंबई में जांच कर रही बिहार पुलिस की टीम को कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो रिया चक्रवर्ती तक पहुंचने के लिए पुलिस अभी सभी आरोपों से जुड़े ठोस सबूत जुटा रही है. पुलिस अपनी जांच में बैंक से जुड़े दस्तावेज को अहम मान रही है. सबूत जुटाने के बाद बिहार पुलिस रिया की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी देगी. इसके बाद पटना पुलिस यहां से महिला इंस्पेक्टर और महिला पुलिसकर्मियों की टीम को मुंबई रवाना करेगी.
यह भी पढ़ें: सुशांत की बहन की PM मोदी से गुहार, बोलीं- दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े होते हैं...
फिलहाल पुलिस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को पूछताछ के लिए खोज रही है, लेकिन उसने परिवार के साथ अपना ठिकाना बदल दिया है. वे लोग गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए बताए जा रहे हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस मामले में एक और टीम पटना के सीनियर अफसर के नेतृत्व में मुंबई भेजने की तैयारी चल रही है. इस टीम में एक आइपीएस रैंक के अफसर को भी भेजा का सकता है. हालांकि, अधिकरी अभी इस बाबत कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
Source : News Nation Bureau