फिल्म जगत के जाने-माने मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली ने एक साक्षत्कार में बताया कि उनकी नई फिल्म ' जब हैरी मेट सेजल' का नाम उनके करीबी दोस्त रणबीर कपूर ने सुझाया था। उनका कहना है कि बतौर निर्देशक और लेखक के तौर पर उन्हें खुद को दोहराना नहीं भाता है। इसलिए जो 'जब हैरी मेट सेजल' को मेरी ही फिल्म 'जब वी मेट' से जोड़कर देख कर उसमें बुराई निकाल रहे हैं वो ऐसा करना बंद कर दे। क्योंकि कोई भी फिल्म का नाम उसकी कहानी के हिसाब से ही तय किया जाता है और हमें भी फिल्म की कहानी के लिहाज से ' जब हैरी मेट सेजल' नाम ठीक लगा।
उन्होंने कहा, 'जब हैरी मेट सेजल' के जरिए मैंने खुद को दोहराया नहीं है बल्कि वह बड़े आत्मविश्वास के साथ कहते हैं, 'मैंने अब तक सिर्फ छह से सात फिल्में बनाई हैं और ये सभी एक-दूसरे से काफी अलग हैं ।'
और पढ़ें : गुजरात राज्यसभा चुनाव: NCP ने कांग्रेस को दिया झटका, कहा- हम किसी के सहयोगी नहीं
यह पूछने पर कि आपकी नई फिल्म का नाम 'जब वी मेट' से मिलता-जुलता है, क्या 'जब वी मेट' जैसी सफलता दोबारा दोहराना चाहते हैं? जवाब में इम्तियाज कहते हैं, "मैं किसी भी तरह की सफलता दोबारा दोहराना नहीं चाहता और मैं काम के जरिए मजा करना चाहता हूं और यह मजा तब आएगा, जब आप खुद को रिपीट नहीं करेंगे।'
और पढ़ें : राखी पर भाई का बहन को 'शौचालय' का उपहार , 11 साल से खुले में शौच के लिए थी मजबूर
खबरों की माने तो सेंसर बोर्ड को इस फिल्म से आपत्ति थी इस पर उन्होंने कहा, 'सेंसर बोर्ड को हमारी फिल्म से कोई आपत्ति नहीं थी. उन्होंने फिल्म देखी और बिना किसी कट के फिल्म पास की। हमारी फिल्म में 'इंटरकोर्स' शब्द को लेकर जो बवाल मचा है, मैं बता दूं कि हमने 'इंटरकोर्स' शब्द के साथ फिल्म सेंसर बोर्ड को भेजी ही नहीं थी। इस शब्द वाला हिस्सा सिर्फ हमारे मिनी ट्रेलर में था, हमने कभी इसे फिल्म में डाला ही नहीं।'
इसे भी पढ़ें : अमेरिका में चलती फ्लाइट में नाबालिग लड़की को गलत तरीके से छूने के आरोप में भारतीय डॉक्टर गिरफ्तार
इम्तियाज अली बॉलीवुड में प्रेम कहानी को पर्दें पर जीवंत तरिके से पेश करने के लिए जाने जाते है अबतक इनकी अधिकतर फिल्मों ने दर्शकों के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है।
इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट', 'लव आजकल', 'रॉकस्टार', 'कॉकटेल', 'हाईवे', 'तमाशा' इन फिल्मों ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी।
और पढ़ें : 'सुसराल सिमर का' में इस कलाकार की वजह से बढ़ेगी 'सिमर' की मुश्किलें
Source : News Nation Bureau