मूवी लवर्स के पास जल्द ही अपने नजदीकी सिनेमाघरों में चेक-इन करने का आप्शन होगा. क्योंकि आने वाला फरवरी का महीना आपके लिए मोराजन से भरपूर रहने वाला है. वहीं, कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच सिनेमाघर फिर से खुलने जा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको उन फिल्मों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो फरवरी 2022 में परदे पर अपना जादू बिखेरने को तैयार हैं. इसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) से लेकर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) की बधाई दो (Badhai Do) तक कई फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी Ira Khan की बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक Photos वायरल
बधाई दो (Badhai Do): रिलीज की तारीख-11 फरवरी, 2022
'बधाई दो' सुपरहिट फिल्म 'बधाई हो' का सीक्वल है. फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है और इसमें राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर और चुम दरंग जैसे कालाकार मौजूद हैं. फिल्म 11 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi): रिलीज की तारीख- 25 फरवरी, 2022
कई बार स्थगित होने के बाद अब फिल्म आखिरकार फरवरी में रिलीज होने वाली है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म एक बायोपिक है और भट्ट एक वेश्यालय की मालकिन मैडम गंगू की भूमिका निभा रही हैं. यह मुंबई के माफिया क्वींस किताब पर आधारित है, जिसे पत्रकार हुसैन जैदी ने लिखा है.
शाबाश मिट्ठू (Shabbash Mithhu): रिलीज की तारीख- 4 फरवरी, 2022
तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन और करियर पर आधारित है. इसका निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है. राज के जन्मदिन पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की गई थी. राज ने दो विश्व कप-2005 और 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया है. वह 22 साल से क्रिकेट खेल रही हैं और 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.
मेरे देश की धरती (Mere Desh Ki Dharti): रिलीज की तारीख- 11 फरवरी, 2022
दिव्येंदु और अनुप्रिया गोयनका अभिनीत, यह सामाजिक नाटक 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
खिलाड़ी (Khiladi): रिलीज की तारीख- 11 फरवरी, 2022
तेलुगु स्टार रवि तेजा (Ravi Teja) आगामी फिल्म 'खिलाड़ी' में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी.
हे सिनामिका (Hey Sinamika): रिलीज की तारीख- 25 फरवरी, 2022
दुलारे सलमान, अदिति राव हैदरी और काजल अग्रवाल अभिनीत तमिल फिल्म 'हे सिनामिका' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.
भीमला नायक (Bhimla Nayak): रिलीज की तारीख- 25 फरवरी, 2022
पवन कल्याण आगामी तेलुगु फिल्म 'भीमला नायक' में राणा दग्गुबाती की सह-कलाकार की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. यह मलयालम फिल्म अय्यप्पनम कोशियुम की आधिकारिक रीमेक है.