आयकर विभाग बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पर शिकंजा कसते हुए पिछले तीन दिनों से सर्वे ऑपरेशन चला रहा है. सोनू सूद के मुंबई स्थित घर समेत नागपुर, जयपुर में भी आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन कर रहा है. खबरों की मानें तो आयकर विभाग के अधिकारी सोनू सूद के अकाउंट बुक से लेकर कमाई और खर्च जैसे तमाम आर्थिक दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इस बीच आयकर विभाग के अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया है. आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़ी जगहों पर तलाशी के बाद 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, 2.1 करोड़ रुपये का अवैध विदेशी दान, 65 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन, जयपुर स्थित एक इंफ्रा फर्म के साथ 175 करोड़ रुपये के सर्कुलर लेनदेन का दावा किया है.
यह भी पढ़ें : सोनू सूद के घर फिर पहुंचे इनकम टैक्स अधिकारी, कल भी हुआ था सर्वे
इसस पहले आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ कथित कर चोरी मामले में शुक्रवार को मुंबई, नागपुर और जयपुर में उनके कई परिसरों पर छापेमारी की थी. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक बयान में कहा कि अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान कर चोरी से संबंधित आपत्तिजनक सबूत मिले हैं. सीबीडीटी ने कहा कि अभिनेता ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋण के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए. आयकर विभाग ने सोनू सूद के देशभर के 28 ठिकानों पर छापेमारी की है. मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुड़गांव में छापा मारा गया है.1.8 करोड़ नकद धनराशि अब तक बरामद हुई है. 11 लॉकर्स का खोला जाना अभी बाकी है. सोनू सूद के फाउंडेशन ने 18.94 करोड़ रुपये का डोनेशन लिया है. 1.9 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों में फाउंडेशन ने खर्च किए. 17 करोड़ रुपये का बैलेंस अभी तक खातों में मौजूद है. विदेश से 2.1 करोड़ रुपये भी FCRA नियमों की जांच के दायरे में मिला. वहीं लखनऊ के इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप का 65 करोड़ का लेनदेन में टैक्स अनियमितता पाई गई है.
HIGHLIGHTS
- 2.1 करोड़ रुपये का अवैध विदेशी दान लेने का आरोप
- 65 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन करने का आरोप
- अभी भी जारी है छापा, आयकर विभाग का लगातार कार्रवाई