उरी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर भारतीय कलाकार दो धड़ों में बंट चुके हैं। एक वो हैं, जो पाकिस्तानी कलाकारों के सर्मथन में खड़े हैं, वहीं दूसरी ओर एक धड़ा इनका विरोध जता रहा है।
हाल ही में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार मेरे लिए बाद की बातें हैं, मेरे लिए सबसे पहले मेरा देश है। देश के अलावा किसी को मैं जानता नहीं और न तो मैं जानना चाहूंगा।
उन्होंने कहा, 'हम कलाकार देश के सामने खटमल की तरह बहुत छोटे हैं। हमारी कोई कीमत नहीं है। पहले देश है, देश के बाद ही कुछ और है।
इस मामले में बॉलीवुड के बंटे होने की बात पर नाना पाटेकर ने कहा, 'मुझे उससे क्या? मैं सेना में था, मैंने ढाई साल वहां गुज़ारे, मुझे मालूम है हमारे सबसे हीरो कौन हैं। दुनिया में जवानों से बड़े हीरो कोई हो नहीं सकते।
आपको बता दें सलमान खान और करण जौहर ने पाक कलाकारों का समर्थन खुले तौर पर समर्थन किया था। वहीं दूसरी ओर वरुण धवन और सैफ अली खान ने इस बहस पर सरकार के फैसले को अंतिम बताया था।