देश का नाम (India vs Bharat) बदलने को लेकर सियासी विवाद चल रहा है. 'इंडिया' का नाम भारत (Bharat vs India)रखने पर विचार किया जा रहा है. वहीं अब इस पर कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने भी अपने विचार साझा किए हैं. कई ने इसका समर्थन किया है तो कई ने विरोध किया है. सबसे पहले हम बात करेंगे बॉलीवुड के शहंशाह बिग बी की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कुछ डायरेक्टली नहीं किया है लेकिन उनके ट्वीट से लग रहा है वो इंडिया का नाम बदलने के समर्थन में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, भारत माता की जय.
इंडियन का मतलब गुलाम है-कंगना
साथ ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, ''महाभारत के समय से, कुरुक्षेत्र के महान युद्ध में भाग लेने वाले सभी राज्य भारत नामक एक महाद्वीप के अंतर्गत आते थे, तो वे हमें इंदु सिंधु क्यों कह रहे थे?? साथ ही भारत नाम इतना सार्थक है, इंडिया का अर्थ क्या है? मैं जानती हूं कि वे रेड इंडियन कहते थे क्योंकि पुरानी अंग्रेजी में इंडियन का मतलब केवल एक गुलाम होता था, उन्होंने हमें इंडियन नाम दिया क्योंकि वह हमारी नई पहचान थी जो हमें अंग्रेजों ने दी थीय पुराने ज़माने की डिक्शनरी में भी इंडियन का मतलब गुलाम बताया जाता था, हाल ही में इसे बदल दिया गया है. यह भी कि यह हमारा नाम नहीं है, हम भारतीय हैं, इंडियन नहीं.
What is there to love in this name? First of all they couldn’t pronounce ‘Sindhu’ toh usko bigad ke ‘ Indus’ kar diya. Phir kabhi Hindos kabhi Indos kuch bhi gol mol karke India bana diya.
From the time of Mahabharata, all the kingdoms who participated in the Great War of… https://t.co/R11hrMcjbH— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 5, 2023
देवोलिना भट्टाचार्य ने किया भारत का समर्थन
वहीं इस पर टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्य ने कहा है, इंडिया का नाम पहले से ही भारत है.तो ये नेमिंग क्यों. हम पहले से ही भारतीय हैं.उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, भारत हमको जान से प्यारा है. सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है.
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान हैBharat Mata Ki Jai🇮🇳
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) September 5, 2023
आलिया सिद्दीकी ने भी रखी अपनी बात
एक्टर आमिर अली ने भी इस पर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा, मुझे भारत नाम भी पसंद है. विश्व स्तर पर पिछले 20 सालों में इंडिया का बड़ा रोल है. इसलिए नाम इंडिया रहना चाहिए. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी ने भी इस पर अपने विचार शेयर किए हैं. उन्होंने कहा, अच्छा लगेगा अगर भारत हो तो
Source : News Nation Bureau