Advertisment

'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को 1 हफ्ते में सर्टिफिकेट देने का निर्देश

इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और रत्ना पाठक शाह जैसी अभिनेत्रियों ने काम किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को 1 हफ्ते में सर्टिफिकेट देने का निर्देश
Advertisment

फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण (एफसीएटी) ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को निर्देश दिया है कि वह फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को एक हफ्ते के अंदर सर्टिफिकेट सौंप दे। सीबीएफसी ने जब इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया, उसके बाद निर्माताओं ने न्यायाधिकरण में अपील की थी।

फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एफसीएटडी ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया है।

निर्माता प्रकाश झा ने कहा, 'जैसा कि सबको पता है, सीबीएफसी इस फिल्म के लिए प्रमाणपत्र जारी नहीं कर रहा था, तब हमें एफसीएटी से एक बार फिर गुहार लगानी पड़ी। मुझे खुशी है कि एफसीएटी ने सीबीएफसी को एक हफ्ते के अंदर फिल्म को प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया है। हम जल्द ही फिल्म रिलीज करने की तारीख की घोषणा करेंगे।'

ये भी पढ़ें: रजनीकांत ने राजनीति में आने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सही समय पर आने पर सब बताऊंगा

पहले भी सर्टिफिकेट जारी करने का दिया था निर्देश

इससे पहले एफसीएटी ने सीबीएफसी से 18 अप्रैल, 2017 को एक आदेश के तहत फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया था, लेकिन सीबीएफसी ने फिर भी प्रमाणपत्र जारी नहीं किया।

जब एफसीसीएटी को निर्माता ने फिल्म को प्रमाणपत्र मिलने में हो रही देरी के बारे में सूचित किया, तो उन्होंने इस बारे में जानने के लिए सीबीएफसी को समन भेजा, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला, जिसके बाद ये निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें: मधुर भंडारकर की 'इंदु सरकार' 28 जुलाई को होगी रिलीज, 1975 की इमरजेंसी पर आधारित है फिल्म

इस वजह से नहीं दिया सर्टिफिकेट

पहलाज निहलानी की अध्यक्षता वाला सीबीएफसी इस फिल्म को प्रमाणपत्र देने से कतराता रहा है। उसका कहना है कि इस फिल्म में अश्लील और गाली-गलौज वाले शब्दों की भरमार है।

महिला प्रधान फिल्म है 'लिपस्टिक...'

दूसरी ओर निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने कहा, 'सीबीएफसी द्वारा परेशान करने की ये सब चाल है। वे एक बार फिर महिलाओं की आवाज को दबाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, चूंकि एफसीएटी ने इस बात का उल्लेख किया है कि फिल्म को प्रमाणपत्र देने से सीबीएफसी मना नहीं कर सकता, क्योंकि यह महिला प्रधान फिल्म है। सीबीएफसी बेवजह इस प्रकिया में देरी कर रहा है।'

ये भी पढ़ें: खूबसूरती में चार-चांद लगाने लिए चेहरे के अनुसार चुने ज्वैलरी

अब तक कई अवॉर्ड जीत चुकी है फिल्म

इस बीच फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' फ्रांस में हुए फिल्म्स जे फेमिस क्रेटील में ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीतने के साथ ही विदशों में हुए कई फिल्म महोत्सवों में कई अवॉर्ड जीत चुकी है। यह फिल्म आधिकारिक रूप से दुनियाभर में 25 फिल्म महोत्सवों से ज्यादा का हिस्सा बन चुकी है।

इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और रत्ना पाठक शाह जैसी अभिनेत्रियों ने काम किया है। यह छोटे से कस्बे की चार ऐसी महिलाओं की कहानी है, जो खुलकर अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें: श्वेता तिवारी के अलावा इन बॉलीवुड हस्तियों की जान ले चुकी है 'अफवाह'

Source : IANS

Lipstick Under my burkha
Advertisment
Advertisment