Advertisment

IFFM Awards 2018: पुरस्कार नामांकन की दौड़ में 'पद्मावत'- 'संजू' आगे, जीतने की दौड़ में ये फिल्में भी शामिल

आईएफएफएम अवार्ड्स में पुरस्कार के लिए नॉमिनेटेड फिल्मों की दौड़ में फिल्म 'पद्मावत' और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' आगे हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
IFFM Awards 2018: पुरस्कार नामांकन की दौड़ में 'पद्मावत'- 'संजू' आगे, जीतने की दौड़ में ये फिल्में भी शामिल

पद्मावत

Advertisment

'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) अवार्ड्स-2018 में पुरस्कार के लिए नॉमिनेटेड फिल्मों की दौड़ में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' आगे हैं।

आईएफएफएम के जूरी सदस्यों में सिमी गरेवाल, निखिल आडवाणी, सू मस्लिन, जिल बिलकॉक, एंड्रयू अनास्तासियोस और ज्यॉफ्री राइट शामिल हैं।

जूरी के सदस्य छह श्रेणियों- सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के विजेताओं का चयन करेंगे।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने की दौड़ में:

'पैडमैन' 'हिचकी', 'पद्मावत', 'संजू', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'राजी', 'महानती' और 'रंगस्थलम' जैसी फिल्में शामिल हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म श्रेणी के दावेदारों में 'इन द शैडोज', 'विलेज रॉकस्टार्स', 'बालेकेम्पा', 'अप, डाउन एंड साइडवेज'(वृत्तचित्र), 'मयूराक्षी', 'गारबेज', 'सर' और 'लव सोनिया' शामिल हैं।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के दावेदार 

रणबीर कपूर ('संजू') वरुण धवन ('अक्टूबर'), रणवीर सिंह ('पद्मावत'), अक्षय कुमार ('पैडमैन'), मनोज वाजपेयी ('इन द शैडोज'), फहाद फाजिल ('द एक्जिबिट एंड द आईविटनेस'), सौमित्र चटर्जी ('मयूराक्षी') और शाहिद कपूर ('पद्मावत') शामिल हैं।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ 

रानी मुखर्जी ('हिचकी'), विद्या बालन ('तुम्हारी सुलु'), दीपिका पादुकोण ('पद्मावत'), आलिया भट्ट ('राजी'), भनीता दास ('विलेज रॉकस्टार्स'), कीर्ति सुरेश ('महानती'), तिल्लोत्तमा शोम ('सर') और जायरा वसीम ('सीक्रेट सुपरस्टार') शामिल हैं।

और पढ़ें: BARC TRP Ratings Week 27: 'नागिन' बना टीवी की दुनिया का किंग, 'कुमकुम भाग्य' को लगा झटका

सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के दावेदार

विक्की कौशल ('संजू'), रणवीर शोरी ('इन द शैडोज'), समांथा अक्किनेनी ('महानती'), ऋचा चड्ढा ('लव सोनिया'), फ्रीडा पिंटो ('लव सोनिया'), त्रिमाला अधिकारी ('गारबेज') और मेहर विज ('सीक्रेट सुपरस्टार') शामिल हैं।

सर्वश्रेष्ठ निदेशक 

राजकुमार हिरानी ('संजू'), शुजीत सरकार ('अक्टूबर'), आर बाल्कि('पैडमैन'), सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ('हिचकी'), अद्वैत चंदन ('सीक्रेट सुपरस्टार'), संजय लीला भंसाली ('पद्मावत'), रीमा दास ('विलेज रॉकस्टार्स'), दीपेश जैन ('इन द शैडोज'), ईरे गौड़ा ('बलेकेम्पा') सुरेश त्रिवेणी ('तुम्हारी सुलु'), मेघना गुलजार ('राजी') तबरेज नूरानी ('लव सोनिया'), रोहेना गेरा ('सर') शामिल हैं।

यह फेस्टिवल 10 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 22 भाषाओं में 60 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी।

और पढ़ें: पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ियों को शाहरुख खान की 'जीरो' से उम्मीद, जानें क्यों

Source : IANS

Indian Film Festival Of Melbourne Padmaavat sanju
Advertisment
Advertisment
Advertisment