बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे है. दमदार आवाज और सुरों के सरताज सुखविंदर सिंह कई सुपरहिट गाने खासकर बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्मों में अपनी खूबसूरत आवाज दे चुके है. सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) का जन्म 18 जुलाई 1971 पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में हुआ था.
सिर्फ 8 साल की उम्र में सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने संगीत को अपना साथी बना लिया था. 'कर्मा' से अपने संगीत के सफर की पहली उड़ान भरी थी. 1998 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आई फिल्म 'दिल से' में 'छैयां छैयां' गाने में सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने अपनी आवाज दी. ये गाना हिट लिस्ट में शामिल है. उन्होंने कई हिट गाने जैसे 'ताल' का रमता जोगी , 2004 में आई 'किसना' का वो किसना है, 'चक दे इंडिया', 'फैशन' का फैशन का जलवा, 'स्लमडॉग' का 'जय हो' जैसे कई सुपरहिट गाने अपनी आवाज में गाये.
सिंगिंग के अलावा सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने कई बॉलीवुड मूवी में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया है उन्होंने एआर रहमान (A. R. Rahman) के संगीत में कई गानों को अपनी आवाज दी और लोगों के दिलों को छू लिया. 'जय हो' को ऑस्कर अकादमी अवॉर्ड और ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards) से नवाजा जा चुका है.
सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) और एआर रहमान (A. R. Rahman) की जोड़ी मशहूर ने मिलकर कई बुलंदियों छुआ. इन दोनों बेहतरीन गायकों की जोड़ी ने 'छैयां छैयां', 'नी मैं समझ गई', 'ताल से ताल मिला', 'रुत आ गई रे', 'ये जो जिंदगी है', 'जाने तू मेरा क्या है', 'जय हो' जैसे गाने गाए.