अक्षय कुमार एक्शन सीक्वेंस के मामले में बहुत ही पक्के हैं. छोटी-मोटी तो क्या अक्षय गंभीर चोट को भी सीरियसली नहीं लेते. काम को लेकर उन्होंने अगर एक बार कमिटमेंट कर दी तो फिर वे पीछे नहीं हटते. फिलहाल हम उनकी तारीफ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह अपनी आदत के मुताबिक इंजरी को इग्नोर कर शूटिंग नहीं रोकते. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पिछले एक महीने से यूके में शूटिंग कर रहे हैं. अली अब्बास जफर की इस मेगा बजट फिल्म का नाम 'बड़े मियां छोटे मियां' है. इस फिल्म को लेकर लगातार काम चल रहा है.
कभी जमीन तो कभी आसमान पर हैं दोनों खिलाड़ी
टाइगर और अक्षय यूके की अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग कर रहे हैं. पिछले हफ्ते अक्षय कुमार एक एक्शन सीन शूट करते हुए घायल हो गए थे. उनके घुटने में गंभीर चोट आई थी लेकिन अपनी चोट पर ध्यान ना देते हुए अक्षय अभी भी शूटिंग कर रहे हैं. वह छड़ी की मदद से लंगड़ाकर चल रहे हैं. उनके पैर की उंगलियों पर भी चोट आई हैं. अक्षय की इंजरी का खयाल रखते हुए शूटिंग के दौरान सभी सावधानियां बरती जा रही हैं. फिलहाल यूके में जिस सीन की शूटिंग चल रही है वह फिल्म का सबसे महंगा एक्शन सीन है. इसके स्क्रीन पर लेकर आने के लिए फिल्म प्रोड्यूर जैकी भगनानी करीब 15 करोड़ रुपय खर्च कर रहे हैं.
हॉलीवुड से जुड़ा तार
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि यह एक चेज सीन होगा जिसे हॉलीवुड के स्टंट डायरेक्टर क्रेग मैक्रे ने डिजाइन किया है. इसी सीन की शूटिंग के बीच अक्षय कुमार घायल हो गए थे. इसी सीन के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च हो रहे थे. अब काम रुकता तो यह फाइनैंशियली ठीक नहीं होता. इसलिए अक्षय ने घायल घुटने के साथ ही काम करने का फैसला लिया. वह इस फिल्म को बेहतर बनाने के लिए पूरी जान लगा रहे हैं. उम्मीद है कि पर्दे पर दर्शक भी उनकी कोशिशों से इंप्रेस होते हैं.