कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का विवादों से गहरा नाता है. अपनी बयानबाजी को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में छा जाती हैं. बंगाल नतीजों (West Bengal Election Result 2021) के बाद बंगाल हिंसा (West Bengal Violence) पर कड़ी प्रतिक्रिया देने के चलते ट्विटर ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड (Kangana Twitter Account Suspended) कर दिया था. जिसके बाद कंगना इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक्टिव रहने लगी थीं. अब उनका एक पोस्ट इंस्टाग्राम (Instagram) ने डिलीट कर दिया है. पोस्ट के डिलीट होने के बाद कंगना ने जमकर भड़ास निकाली है.
ये भी पढ़ें- Mother's Day पर दिखी करीना कपूर के छोटे बेटे की झलक, बड़े भाई के साथ नजर आ रहा काफी खुश
हाल ही में कंगना कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी. अब कंगना का कहना है कि उनका ये पोस्ट इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया है. दरअसल कंगना ने कोरोना को मामूली सा फ्लू बताया था. इसी के कारण इंस्टाग्राम ने उनके पोस्ट को डिलीट कर दिया है. जिस पर कंगना भड़क उठीं और उन्होंने कहा कि 'यहां भी टिकना मुश्किल लगता है...'
कंगना ने क्या कहा ?
कंगना ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा कि 'इंस्टाग्राम ने मेरा एक पोस्ट डिलीट कर दिया है जिसमें मैंने कोविड को खत्म कर देने की धमकी दी थी. किसी की भावनाएं आहत हो गईं. मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पे, लेकिन कोविड फैन क्लब. कमाल है. इंस्टा पर दो दिन हुए हैं लेकिन ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी.'
ये भी पढ़ें- Mother's Day: अपनी सौतेली मां पर जान छिड़कते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स
कोरोना पर कंगना ने लिखा था
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने फोटो शेयर करके हुए लिखा था कि 'पिछले कुछ दिनों से मुझे बहुत थकावट और कमजोरी महसूस हो रही थी. और मेरी आंखों में भी हल्की जलन हो रही थी. हिमाचल जाने के लिए कल मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, अब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है. अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी. अगर आप डर गए तो ये आपको और ज्यादा डराएगा. आइए इस कोविड-19 को खत्म करें. यह कुछ भी नहीं है एक मामूली सा फ्लू है. जिसे बहुत दबाया गया था और अब ये कुछ लोगों पर है. हर हर महादेव.'
HIGHLIGHTS
- कंगना ने इंस्टाग्राम पर दी थी कोरोना संक्रमित की जानकारी
- कंगना ने कोविड-19 को मामूली फ्लू बताया था