Advertisment

गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आज होगा आगाज, शाहरुख खान करेंगे उद्घाटन

फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत ईरानी फिल्मकार माजिद मजिदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आज होगा आगाज, शाहरुख खान करेंगे उद्घाटन

गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आज होगा आगाज (फाइल फोटो)

Advertisment

गोवा में 48वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) सोमवार से शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन शाहरुख खान करेंगे, जबकि फेस्टिवल के समापन में सलमान खान मौजूद रहेंगे। कैटरीना कैफ से लेकर शाहिद कपूर तक, कई बॉलीवुड हस्तियां परफॉर्म भी करेंगी।

जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म फेस्टिवल 28 नवंबर तक चलेगा। जिस दौरान 82 देशों की 195 फिल्में दिखाई जाएंगी। पणजी के पास स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भी शिरकत करेंगे।

- फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत ईरानी फिल्मकार माजिद मजिदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से होगी।

ये भी पढ़ें: नए बैच के साथ तैयार है 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2', अगले साल रिलीज होगी मूवी

- इस फेस्टिवल में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

- कनाडा के निर्देशक एटम एगोयन को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड दिया जाएगा।

- ब्रिटिश जासूस जेम्स बॉन्ड की फिल्मों के 50 साल पूरे होने पर एक स्पेशल सेक्शन उनकी फिल्मों को समर्पित रहेगा।

बता दें कि 'पद्मावती' पर हो रहे विवाद को सांस्कृतिक विनाश की संज्ञा देते हुए एक्ट्रेस शबाना आजमी ने स्मृति ईरानी की आलोचना की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री गोवा फिल्म फेस्टिवल का बहिष्कार करे।

ये भी पढ़ें: आराध्या की पार्टी में BIG B ने पूरी की अबराम की ये डिमांड...

Source : News Nation Bureau

goa film festival
Advertisment
Advertisment