IFFI: 'एस दुर्गा' औऱ 'न्यूड' विवाद पर 6 ज्यूरी मेंबर ने ईरानी को खत लिख कर जताई चिंता

6 सदस्यों ने दो फिल्मों 'एस दुर्गा' और 'न्यूड' को बाहर निकालने के मामले पर सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को चिठ्ठी लिख कर चिंता जताई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
IFFI: 'एस दुर्गा' औऱ 'न्यूड' विवाद पर 6 ज्यूरी मेंबर ने ईरानी को खत लिख कर जताई चिंता
Advertisment

भारत के 48वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के इंडियन पैनोरमा की 13 लोगों की ज्यूरी में 6 सदस्यों ने दो फिल्मों 'एस दुर्गा' और 'न्यूड' को बाहर निकालने के मामले पर सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को चिठ्ठी लिख कर चिंता जताई है।

20 नवंबर से शुरू होने वाले आईएफएफआई ने पिछले सप्ताह निर्देशक सनल सरकार ससिधरन की तमिल फिल्म 'एस दुर्गा' और रवि जाधव की मराठी फिल्म 'न्यूड' को फिल्म महोत्सव में शामिल करने से इंकार कर दिया था।

एजेंसी के अनुसार सदस्यों ने ईरानी को खत के जरिए भारतीय पैनोरमा विनियमों के अनुसार फाइनल कहने वाले जूरी को कोई भी सूचना, चर्चा या सहारा के बिना दो फिल्मों को महोत्सव से बाहर करने पर अपनी चिंता जताई हैं।

इसे भी पढ़ें: सुजॉय घोष ने IFFI के जूरी प्रमुख पद से दिया इस्तीफा, मंत्रालय ने 'एस दुर्गा' और 'न्यूड' को हटाया

इस कटम के चलते ज्यूरी के प्रमुख सुजॉय घोष समेत तीन सदस्य इस्तीफा दे चुके हैं। ईरानी को लिखे खत पर सतरूपा सन्याल, सचिन छाते, सुरेश हेबलीकर, हरि विश्वनाथ, रूचि नरेन और गोपी देसाई के दस्तखत हैं।

इसे भी पढ़ें: मनोहर पर्रिकर बोले- इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बनेंगी 'एस दुर्गा' और 'न्यूड' फिल्म

Source : News Nation Bureau

sexy durga
Advertisment
Advertisment
Advertisment