International Yoga Day 2019: बॉलीवुड की हस्तियों ने सोशल मीडिया पर ऐसे मनाया योग दिवस

बॉलीवुड हस्तियों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के लाभों के बारे में बात की

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
International Yoga Day 2019: बॉलीवुड की हस्तियों ने सोशल मीडिया पर ऐसे मनाया योग दिवस

(फाइल फोटो)

Advertisment

आज पूरे देशभर में पांचवा इंटरनेशनल योग डे (International Yoga Day 2019) मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर धर्मेद्र और हेमा मालिनी जैसे दिग्गज कलाकारों से लेकर अक्षय कुमार और बिपाशा बसु जैसी आजकल की बॉलीवुड हस्तियों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के लाभों के बारे में बात की. आइए जानें कि इन्होंने इस मौके पर क्या कहा-

यह भी पढ़ें- बिपाशा बसु की बिकिनी फोटो देख खुद को रोक नहीं पाए रणवीर सिंह किया ये जबरदस्त कमेंट

हेमा मालिनी : योग मेरे हर रोज की मॉर्निग रूटीन का हिस्सा है! इससे मुझे कई सारे लाभ मिले हैं- मैं सभी से निवेदन करना चाहूंगी कि इसे अपने दैनिक गतिविधियों का एक अभिन्न हिस्सा बनाएं.

मल्लिका शेरावत : योग करिए और खुश रहिए.

यह भी पढ़ें- Video: प्रिया प्रकाश वारियर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, बताया अपना दूसरा प्यार

बिपाशा बसु : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं! सद्गुरु द्वारा कही गई बात काफी पसंद आई, उन्होंने कहा, 'योग का मतलब शरीर को तोड़ने मरोड़ने से नहीं है..यह सृष्टि की बाकी चीजों के साथ विद्यमान है. काफी अच्छे से अभ्यास करें. आपका दिन शानदार हो.'

निमरत कौर : योग केवल फिट रहने का एक तरीका ही नहीं है. यह जिंदगी जीने का एक तरीका है, एक गहन समृद्ध दृष्टिकोण है.

यह भी पढ़ें- रवीना टंडन के बाद अब इस हीरोइन के साथ अक्षय कुमार टि‍प-टिप बरसाएंगे पानी

अमायरा दस्तूर : 2019 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं!

View this post on Instagram

Happy #internationalyogaday everyone ☀️🤘🏼☀️

A post shared by Amyra Dastur (@amyradastur93) on

सैयामी खेर : स्वस्थ जीवन के लिए योग एक आवश्यक साधन है. अभी मैं जितना करती हूं, उससे कहीं ज्यादा इसका अभ्यास करना चाहूंगी.

धर्मेद्र : स्वस्थ और मजबूत बनने के लिए योग जरूरी है. आज इसका दिन है और आज ही से इसकी शुरुआत करें. आप सभी को ढेर सारा प्यार.

यह भी पढ़ें- इंग्लिश गाने पर दिशा पाटनी ने लगाया ठुमका, लोगों ने कहा-मार डाला

अक्षय कुमार : कुछ ऐसा शेयर कर रहा हूं जिस पर मुझे काफी गर्व है..75 साल की उम्र में घुटने की सर्जरी होने के बाद मेरी मां ने योग करना शुरू किया और अब यह उनकी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है.

अनुपम खेर : आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं! मेरे योगगुरु ने कहा, "अपने पूरे शरीर को सांस लेने दें."

सिद्धार्थ मल्होत्रा : आप लोगों को 'सिडासन' जरूर आजमाना चाहिए. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं!

के के मेनन : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं!

(इनपुट-आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Hema Malini akshay-kumar business news in hindi latest news in Hindi Mallika Sherawat bollywood celebrities amyra dastur International Yoga Day 2019 Types Of Yoga Asanas With Pictures bollywood on yoga
Advertisment
Advertisment
Advertisment