IPL Auction 2021: प्रीति जिंटा ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर किया ट्वीट, कही ये बात
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें 2 खिलाड़ियों के नाम लिखे नजर आ रहे हैं. जिससे लग रहा है कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन खिलाड़ियों को शामिल करने वाली हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) पर इन दिनों आईपीएल सीजन 2021 (IPL 2021) का खुमार चढ़ा है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल सीजन 2021 (IPL 2021)की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों भारत में ही हैं. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ऑनर हैं और ऐसे में उन्होंने अपनी टीम को लेकर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लाइट्स, कैमरा .... नीलामी! यह सब एक- दूसरे से जुड़ा हुआ है. कुछ और एक्शन के लिए बने रहें ... उफ ऑक्शन...'
इस ट्वीट के साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें 2 खिलाड़ियों के नाम लिखे नजर आ रहे हैं. जिससे लग रहा है कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन खिलाड़ियों को शामिल करने वाली हैं. बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में कई सारे खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिनको भारी रकम में खरीदा गया. इस बार आईपीएल सीजन 2021 (IPL 2021) भारत में होने वाला है लेकिन तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
बबली गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के लाखों फॉलोअर्स हैं. वहीं प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के करियर की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'भईया जी सुपरहिट' में सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करती हुईं नजर आई थीं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. प्रीति जिंटा ने फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था. लेकिन प्रीति को असली पहचान फिल्म 'क्या कहना' से मिली थी. इस फिल्म में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने एक बेहद संजीदा रोल निभाया था. फिल्म में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने एक कुंवारी मां का किरदार निभाया था. वहीं फिल्म कल हो ना हो की चश्मिश नैना बनीं प्रीति जिंटा (Preity Zinta) सबके दिल जीत ले गईं. इस फिल्म के लिए प्रीति को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया.