ChinaBoxOffice: 'सीक्रेट सुपरस्टार' के बाद 'हिंदी मीडियम' सबसे बड़ी ओपनर, 2 दिन में कमाई 60 करोड़ के पार

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' की बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई जारी है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ChinaBoxOffice: 'सीक्रेट सुपरस्टार' के बाद 'हिंदी मीडियम' सबसे बड़ी ओपनर, 2 दिन में कमाई 60 करोड़ के पार

इरफ़ान खान और सबा कमर

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' की बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई जारी है। बॉलीवुड फिल्में चीन में अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही है। 'हिंदी मीडियम' ने चीनी बॉक्स ऑफिस पहले दिन 36 लाख डॉलर की शानदार कमाई की।

फिल्म आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' के बाद बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रूप में उभरी है।

चीनी बॉक्स ऑफिस पर 'हिंदी मीडियम' की कमाई का आंकड़ा 60 करोड़ के पार रहा। फिल्म ने कुल 63 करोड़ की शानदार कमाई की है। 4 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म ने दूसरे दिन 40.81 करोड़ की धुंआधार कमाई की। 'सीक्रेट सुपरस्टार' के बाद इरफ़ान की 'हिंदी मीडियम' सबसे बड़ी ओपनर है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा, 'चीन में धीरे-धीरे भारतीय फिल्मों की मजबूती बढ़ रही है।' 

और पढ़ें: सलमान खान की सज़ा पर बॉलीवुड नाराज़, 'बागी 2' की सक्सेस पार्टी हुई कैंसिल

मुंबई में 63वें जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2018 में काबिल' और शाहरुख़ खान की 'रईस' को पछाड़ते हुए 'हिंदी मीडियम' को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया। 'हिंदी मीडियम' चीन में 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी। 

'हिंदी मीडियम' भारत में 19 मई 2017 को रिलीज हुई थी। इसकी कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित 'हिंदी मीडियम' शिक्षा प्रणाली पर एक कटाक्ष है। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर प्रमुख भूमिका में हैं।

और पढ़ें: जोधपुर जेल की पहले भी हवा खा चुके है सलमान खान, इन मामलों पर कसा कानूनी शिकंजा

Source : News Nation Bureau

china Hindi Medium secret superstar
Advertisment
Advertisment
Advertisment