Advertisment

मैं डर गया हूं, खुद को धर्म के आधार पर जज करना नहीं चाहता, बोले इरफान खान के बेटे बाबिल

इंस्टाग्राम पर बाबिल (Babil Khan) ने कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि आखिर वह क्यों डरते हैं और क्यों वह अपने धर्म के नाम पर खुद को जज नहीं कराना चाहते

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
babil

इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान ने शेयर किया पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @babil instagram)

Advertisment

दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के बड़े बेटे बाबिल खान ने भारत में प्रचलित धार्मिक भेदभाव के मुद्दे पर खुल कर बात की है. इंस्टाग्राम पर बाबिल (Babil Khan) ने कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि आखिर वह क्यों डरते हैं और क्यों वह अपने धर्म के नाम पर खुद को जज नहीं कराना चाहते. बाबिल (Babil Khan) ने कहा, 'जब तक मेरी टीम न बताए मैं सत्ता में बैठे लोगों के बारे में कुछ भी पोस्ट नहीं कर सकता क्योंकि इससे मेरा करियर खत्म हो सकता है. मैं डर गया हूं. मैं अपने धर्म के आधार पर खुद को जज नहीं कराना चाहता हूं. मैं धर्म नहीं हूं, मैं एक इंसान हूं, जैसे बाकी पूरा देश है.'

बाबिल (Babil Khan) ने कहा, 'ईद के लिए दी जाने वाली अनिवार्य छुट्टी शुक्रवार को रद्द कर दी गई लेकिन सोमवार को रक्षा बंधन की छुट्टी दी जा रही है. कोई बात नहीं. मैं शनिवार को ईद मनाऊं गा जब ईद नहीं होगी.'

यह भी पढ़ें: Birthday Special: इस अभिनेता के साथ मुमताज ने दी थीं कई हिट फिल्में, पढ़ें अनसुनी कहानी

View this post on Instagram

Marlon

A post shared by Babil Khan (@babil.i.k) on

बाबिल ने यह भी साझा किया कि उन्हें अपने पोस्ट के बाद "देशद्रोही" या "पाकिस्तान जाने" जैसी घृणित टिप्पणियां मिल सकती हैं.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू बोले- मुंबई पुलिस पर हमें भरोसा नहीं

बाबिल (Babil Khan) ने लिखा, ''तो पाकिस्तान जा न फिर देशद्रोही' जैसी टिप्पणियों की प्रतीक्षा कर रहा हूं .. सबसे पहले मैं भारत से प्यार करता हूं और मैं आपको यह इसीलिए बता रहा हूं क्योंकि मैं अपनी पढ़ाई लंदन में करता हूं. हर बार जब मैं जाता हूं तो वापस आने के लिए इंतजार करता रहता हूं. यहां रिक्शे की सवारी करना, अक्सा बीच पर पानीपुरी खाना, कहीं भी यात्रा करना जैसे जंगलों में, भीड़ में .. इन सबके लिए मैं इतंजार नहीं कर पाता हूं..मैं भारत से प्यार करता हूं. आप मुझे देशद्रोही कहने की हिम्मत मत करो. मैं आपसे वादा करता हूं, मैं एक मुक्केबाज हूं, मैं आपकी नाक तोड़ दूंगा.'

Source : IANS

Babil Khan Irrfan Khan
Advertisment
Advertisment