बॉलीवुड से हॉलीवुड तक प्रियंका चोपड़ा के सितारे बुलंदी पर हैं। इन दिनों वह स्वदेश में 10 दिनों की छुट्टियां मना रही हैं। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है।
'जय गंगाजल' के बाद से बॉलीवुड से दूरी बना चुकीं प्रियंका ने जल्द ही एक बायोपिक में दिखने वाली हैं। जी हां, अब वह आॅनस्क्रीन अंतरिक्ष की उड़ान भरने वालीं भारत की बेटी कल्पना चावला का रोल अदा करेंगी।
खबरों की मानें तो 'देसी गर्ल' ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कल्पना चावला पर आधारित बायोपिक साइन की है।
बताया जा रहा है कि चोपड़ा की टीम एक साल से भी ज्यादा समय से इस प्रोजेक्ट में शामिल थी और हाल ही में इसकी स्क्रिप्ट फाइनल हुई है।
और पढ़ें: VIDEO: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- मेरा डीएनए कई धर्मों से मिलकर बना है, फिर भी 100% आर्टिस्ट हूं
फिल्म की निर्देशक प्रिया मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई जाएगी। वह पिछले सात साल से इस फिल्म पर काम कर रही हैं। अब इसके लिए प्लैटफॉर्म तैयार हो गया है और एक नया प्रोडक्शन बैनर इस प्रोजेक्ट में इंवेस्ट करेगा।
और पढ़ें: 1000 करोड़ के क्लब में शामिल बाहुबली 2! इसे पढ़ें कंफ्यूजन हो जाएगी दूर
गौरतलब है कि कल्पना चावला हरियाणा के करनाल की रहने वाली थीं, जो अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री बनीं। अंतरिक्ष में 31 दिन, 14 घंटे और 54 मिनट बिताने के बाद फरवरी 2003 में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी।
फिल्म की डायरेक्टर प्रिया मिश्रा कल्पना चावला की बायोपिक के लिए उनके माता-पिता और भाई से भी कई बार मिलीं।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau