मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) 12 दिसंबर को आनंद पीरामल (Anand Piramal) के साथ सात फेरे लेंगी. यह वेडिंग सेरेमनी मुंबई स्थित अंबानी के आवास एंटीलिया में होगी, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे. इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि ईशा सिर्फ मुकेश अंबानी की बेटी ही नहीं, बल्कि एशिया की सबसे ताकतवर यंग बिजनेस वुमेन में से एक हैं.
साल 2015 में ईशा अंबानी का नाम एशिया की 12वीं सबसे ताकतवर यंग बिजनेस वुमेन में आया था.
ये भी पढ़ें: #IshaAmbaniWedding: दुल्हन की तरह सज गया 'एंटीलिया', आज होगी देश की सबसे महंगी शादी, खर्च होंगे इतने करोड़
करीब 1 साल पहले मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों के सामने 4जी फीचर फोन 'जियो फोन' लॉन्च किया था. इस फोन से संबंधित सभी जानकारी ईशा ने दी थी. बताया जाता है कि रिलायंस के इस 4जी फोन के पीछे ईशा का दिमाग है.
ईशा का जन्म 23 अक्टूबर 1993 में हुआ था. आकाश और ईशा दोनों जुड़वा भाई-बहन हैं.
ईशा ने येल यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र और साउथ एशियन स्टडीज से ग्रेजुएशन किया है. पढ़ाई के बाद ईशा ने कुछ समय तक मैकेन्से कंपनी में मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में भी काम किया है.
वह रिलायंस जियो इंन्फोकॉम और रिलायंस रिटैल वैंचर की डायरेक्टर भी हैं.
Source : News Nation Bureau