Isha Koppikar Divorce: बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से शादी और तलाक की खबरों कुछ ज्यादा ही आ रही हैं. अब एक और कपल ने तलाक की घोषणा कर डाली है. ये हैं एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर जिन्होंने अपने पति से शादी के 14 साल बाद रिश्ता खत्म कर लिया है. ईशा कोप्पिकर और उनके पति टिम्मी नारंग ऑफिशियली अलग हो गए हैं. कपल की एक बेटी भी है जो मां ईशा के साथ रहती है. पति से अलग होकर ईशा अपनी बेटी के साथ अपने पेरेंट्स के घर रहती हैं. हालांकि, कपल ने तलाक की असली वजह नहीं बताई है.
ईशा कोप्पिकर 'एक विवाह ऐसा भी', 'कृष्णा कॉटेज' समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने एक लंबा समय बिताया है. हालांकि, पिछले कुछ सालों से वो बॉलीवुड से पूरी तरह गायब हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से तलाक का खुलासा करके फैंस के होश उड़ा दिए हैं. ईशा और टिम्मी के अलग होने की खबर सुनकर फैंस हैरान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने एक-दूसरे के साथ ताल-मेल न बैठने की वजह बताते हुए अलग होने का फैसला किया है.
ईशा और टिम्मी नारंग की लव स्टोरी भी बेहद खूबसूरत रही है. दोनों की पहली मुलाकात जिम में हुई थी. टिम्मी कहते हैं कि उन्हें ईशा से पहली नजर में देखते ही प्यार हो गया था. दोनों शुरुआत में सिर्फ फोन पर बात करते थे. ईशा और टिम्मी की पहली डेट भी मजेदार रही. डेट पर ईशा अपने साथ करीब 20 सहलियों को लेकर पहुंची थीं. कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद ईशा और टिम्मी ने साल 2009 में शादी कर ली थी. दोनों ने मुंबई के इस्कान मंदिर में महाराष्ट्रीय रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. साल 2014 में ईशा ने बेटी रियाना को जन्म दिया था जो अब 9 साल की हैं.
टिम्मी नारंग से शादी के बाद ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर को अलविदा कह दिया. उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और घर-परिवार संभालने लगी थीं. अब धीरे-धीरे एक्ट्रेस कमबैक की तैयारी कर रही हैं.
ईशा कोप्पिकर हिंदी, कन्नड, तेलुगु, तमिल, मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 1998 में आई तमिल फिल्म 'काढ़ल कविताई' से डेब्यू किया था. इसके लिए ईशा ने फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी जीता था. फिर 2000 में ईशा 'फिजा' नाम की हिंदी फिल्म में नजर आईं. उनके खाते में शाहरुख खान की'डॉन', 'क्या कूल हैं हम', 'LOC कारगिल' और '36 चाइना टाउन' शामिल हैं. साल 2002 में ईशा ने 'खल्लास'आइटॉम सॉन्ग किया था जो सुपरहिट रहा था.
Source : News Nation Bureau