नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- मेरे लिए बाल साहेब ठाकरे की भूमिका निभाना सम्मान की बात

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि शिवसेना संस्थापक-अध्यक्ष की भूमिका निभाना उनके लिए सम्मान की बात है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
नवाजुद्दीन  सिद्दीकी ने कहा- मेरे लिए बाल साहेब ठाकरे की भूमिका निभाना सम्मान की बात

'ठाकरे' का फर्स्ट लुक (इंस्टाग्राम)

Advertisment

आगामी बायोपिक में बाल ठाकरे की भूमिका निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'ठाकरे' का टीजर जारी किया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने कहा कि शिवसेना संस्थापक-अध्यक्ष की भूमिका निभाना उनके लिए सम्मान की बात है।

फिल्म के दो मिनट से कम के टीजर में गरीबी से जूझते छोटे बच्चे को रोते दिखाया गया है। इसके बाद लोगों की भीड़ दिखती है और आग लग जाती है।

वीडियो के अंत में नवाजुद्दीन बाल ठाकरे के रूप में रैली को संबोधित करने की अवस्था में नजर आते हैं।

नवाजुद्दीन ने कहा, 'पर्दे पर असली किंग की भूमिका निभाना सम्मान और गर्व की बात है। ये 'ठाकरे' का टीजर है। उद्धव ठाकरे, संजय राउत, अमिताभ बच्चन और अभिजीत पानसे का दिल से शुक्रिया।'

अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित फिल्म हिंदी और मराठी में 23 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी।

टीजर के सबसे आखिरी में नवाजुद्दीन को बाला साहेब के किरदार में दिखाया है। उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है। उनका अंदाज देखकर ही साबित होता है कि मेकर्स ने उन्हें फिल्म के लिए क्यों चुना है। 

जानकारी के मुताबिक, फिल्म में बाल ठाकरे की जिंदगी से जुड़े अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा। उद्धव ठाकरे की स्वीकृति मिलने के बाद ही फिल्म बनाई जा रही है।

और पढ़ें: 'ठाकरे' की बायोपिक का फर्स्ट लुक आउट, बाला साहेब बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहचानना मुश्किल

Source : IANS

Nawazuddin Siddiqui biopic Bala Saheb Thackeray
Advertisment
Advertisment
Advertisment