बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का कहना है कि नए जमाने के सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के पिता के नाम से पहचाने जाना उनके लिए गर्व की बात है. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने मीडिया को बताया, 'मुझे टाइगर पर बहुत गर्व है, बल्कि खुद को हेल्दी रखने में वह मुझे काफी प्रेरित भी करता है और साथ में कई अन्य बच्चों को भी अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए टाइगर प्रोत्साहित करता है. मैं बहुत खुश हूं, ईश्वर की अपार कृपा रही है और लोगों ने भी काफी प्यार दिया है. लोग मुझे आज टाइगर के पिता के नाम से जानते हैं. यह मेरे लिए गर्व की बात है.'
यह भी पढ़ें: साशा रामचंदानी संग शादी के बंधन में बंधे हरमन बावेजा, देखें Photos
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने आगे कहा, 'कई सारे छोटे-छोटे बच्चे टाइगर के फैन हैं, जो मुझे 'टाइगर श्रॉफ का पप्पा' के नाम से बुलाते हैं. मुझे यह बात अच्छी लगती है.' जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) आने वाले समय में साइंस-फिक्शन कॉमेडी वेब सीरीज 'ओके कम्प्यूटर' में जल्द ही नजर आने वाले हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित किए जाने वाले सीरीज में अपने किरदार पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरा किरदार एक ऐसे शख्स का है, जिसे कुदरत से प्यार है. इतना प्यार कि उसने अपने कपड़े भी त्याग दिए हैं और शरीर को ढकने के लिए पत्तों का इस्तेमाल करता है. उसे रोबोट्स बिल्कुल भी नहीं पसंद है. वह कुदरत के आसपास रहना पसंद करता है.'
यह भी पढ़ें: कंगना ने 'Thalaivi' के लिए बढ़ाया था 20 किलो वजन, Photos हुईं वायरल
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म बागी 4, हीरोपंती 2 और गणपत में नजर आएंगे. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का असली नाम हेमंत श्रॉफ है. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बचपन में उन्हें टाइगर इसलिए कहते थे क्योंकि उनकी डाइट अच्छी-खासी थी. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत की थी.
HIGHLIGHTS
- जैकी श्रॉफ ने टाइगर की तारीफ की
- टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं
- टाइगर ने फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत की थी