सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में आज जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई हैं. इससे पहले 13 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई हुई थी, लेकिन बाद में इसे 20 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया. कोर्ट अब नोरा फतेही की तरफ से जैकलीन के खिलाफ दायर शिकायत पर सुनवाई करेगा. नोरा का कहना है इस केस में उनका नाम जबरदस्ती लाया जा रहा है, उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. साथ ही नोरा ने सुकेश से महंगे गिफ्ट्स लेने वाली बात को भी गलत करार दिया है.
नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. इस मामले की सुनावाई के लिए आज जैकलीन कोर्ट पहुंची हैं. कोर्ट में उनके साथ वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे भी मौजूद है. वहीं ठग सुकेश चंद्रेशेखर को भी कोर्ट में देखा जा सकता है. ये पहली बार होगा जब जैकलीन और सुकेश का कोर्ट में आमना-सामना होगा. बता दें 12 दिसंबर को दर्ज शिकायत में नोरा ने कहा था, जैकलीन अपने फायदे के लिए उनका करियर बर्बाद कर रही हैं, जैकलीन सही तरीके से उनके मुकाबला करने में असमर्थ हैं, इसलिए वो ये गलत इल्जाम लगाकर उनका करियर बर्बाद करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें-Vicky Kaushal: कैटरीना की इस आदत पर दिल दे बैठे थे विक्की, बोले-'मैंने ऐसा किसी को नहीं देखा'
एक्ट्रेस का परिवार भी था लेन देन में शामिल
इस मामले की जांच पुलिस और ईडी कर रही है. पहले भी कई बार घंटो तक ईडी ने जैकलीन और नोरा से पूछताछ की थी, जिसके बाद पता चला था कि सुकेश जैकलीन और नोरा दोनों को महंगे गिफ्ट्स देता था. साथ ही सुकेश ने जैकलीन के परिवार वालों के साथ भी गिफ्ट्स का लेन देन किया था, इसमें 15 लाख का फंड भी शामिल है. वहीं नोरा का कहना था कि वो सुकेश के साथ सीधे संपर्क में नहीं थीं. वो सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए सुकेश को जानती थीं