सोशल मीडिया की दुनिया में कई हस्तियां अक्सर फर्जी अकाउंट का शिकार बन जाते हैं. ऐसे में जान्हवी कपूर भी हाल ही में इस तरह के मुद्दे पर चर्चा में आई हैं. जाह्नवी के नाम से कई फर्जी ट्विटर अकाउंट सामने आए है. जिसके बाद एक्ट्रेस की तरफ से रिक्ववेस्ट किया गया है कि वह ऐसे अकाउंट पर भरोसा करके झांसे में न आए. सोशल मीडिया पर उनके नाम से कई अकाउंट सामने आए. जिसपर वैरिफिकेशन बैज भी लगा हुआ है. जान्हवी के इन फर्जी अकाउंट में से कुछ ने वेरिफिकेशन बैज भी हासिल कर लिए हैं, जिससे फैंस भ्रमित हो रहे हैं.
जाह्नवी कपूर बनीं फर्जी अकाउंट का शिकार
अब, जान्हवी की टीम ने सभी से सतर्क रहने और इन फर्जी अकाउंट से दूर रहने के लिए कहा है. सोमवार को जान्हवी के टीम ने इस मुद्दे पर बात की और भ्रम को दूर किया. एक बयान में उनके टीम ने कहा,किसी के भी नाम से अकाउंट बनाना बहुत आसान है. जान्हवी कपूर का ट्विटर पर कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं है. कृपया इन फर्जी अकाउंट्स से बचें. उनके टीम ने कहा. सोशल मीडिया की बात करें तो जान्हवी अपने फैंसों को अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के बारे में अपडेट रखने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती हैं. ब्लू टीक वाली एक्स अकाउंट फर्जी है.
आखिरी बार मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आईं
जान्हवी को आखिरी बार मिस्टर एंड मिसेज माही में देखा गया था, जिसमें अभिनेता राजकुमार राव भी हैं. शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जान्हवी ने महिमा नामक एक डॉक्टर की भूमिका निभाई है, जो अपने पति महेंद्र राजकुमार द्वारा उसमें क्रिकेट प्रतिभा को देखने और उसे अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करने के बाद क्रिकेटर बन जाती है. वह उसका कोच भी बन जाता है. फिल्म के लिए जान्हवी ने दो साल तक कठोर प्रशिक्षण लिया और कंधे की अव्यवस्था जैसी कई चोटों पर काबू पाया. जल्द ही एक्ट्रेस साउथ की फिल्म देवरा में नजर आएंगी.
Source : News Nation Bureau