Jatt and Juliet 3 Trailer Out: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) की फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' के ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. आज 11 जून को मुंबई में 'जट्ट एंड जूलियट 3' का मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की हंसी रूकने का नाम नहीं ले रही. फिल्म में भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी और साथ ही खूभ ड्रामा भी नजर आने वाला है. पूरे 11 साल के बाद फिल्म का तीसरा पार्ट आ रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी की फिल्म के हीरो दिलजीत इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते थे, चलिए जानते हैं क्या थी इसकी वजह?
फिल्म नहीं करना चाहते थे दिलजीत
दिलजीत दोसांझ ने जट्ट एंड जूलियट 3 को लेकर एक अनोखा खुलासा किया. दिलजीत ने ट्रेलर इवेंट में बताया कि एक समय था जब वो जट्ट एंड जूलियट 3 का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे, क्योंकि निर्माता दर्शन ग्रेवाल के साथ उनका कुछ मतभेद चल रहा था. दिलजीत ने कहा, ' जब जट्ट एंड जूलियट 1 बन रही थी तो दर्शन सिंह ग्रेवाल जट्ट और मेरे बीच कुछ दिक्कतें थी, इसलिए जब मेरे पास फिल्म का प्रस्ताव आया, तो मैं व्यक्तिगत रूप से जाकर फिल्म को मना करना चाहता था.'
दिलजीत को निर्माता ने दिया खाली चेक
दिलजीत ने बताया की वो फिल्म को मना करने के लिए निर्माता के ऑफिस गए थे. फिर दर्शन ग्रेवाल ने उनके सामने खाली चेक पर साइन किया और कहा 'पाजी रकम भरो, मैं आपके साथ फिल्म करना चाहता हूं.' मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी. फिर मैंने अपने मैनेजर से बात की और उस समय इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस गुरदास मान सर की थी. इसलिए मैंने उतनी ही रकम लेने का फैसला किया. उन्होंने मुझे रकम दिलवाई और मैंने उस रकम को टीडीएस में डालने का फैसला किया ताकि निर्माता अपना प्रस्ताव वापस ले सके.'
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
जट्ट एंड जूलियट 3 का ट्रेलर 3 मिनट 9 सेकंड का है. इसकी शुरुआत दिलजीत और नीरू से होती है, जो आपस में लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं. हमेशा की तरह दोनों के बीच होने वाली ये तीखी नोंकझोंक है, जो किसी निष्कर्ष तक नहीं जाती है. ट्रेलर में पंजाबियों वाली रौनक और धमाल भी है. साल 2012 में आई 'जट्ट एंड जूलियट' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, जो ब्लॉकबस्टर हुई थी, फिर 2013 में इसकी दूसरी फ्रेंचाइजी भी जबरदस्त हिट हुई थी. अब 11 साल बाद फिल्म की तीसरी फ्रेंचाइजी आने वाली है.
ये भी पढ़ें- 'तापसी पूछती थी जिंदा हो, नवाजुद्दीन करते थे मैसेज'; डिप्रेशन का शिकार हुए अनुराग कश्यप ने ऐसा क्यों कहा?
Source : News Nation Bureau