Advertisment

जावेद अख्तर को मिला प्रसिद्ध रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड, सोशल मीडिया पर सेलेब्स दे रहे बधाई

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का कहना है कि कॉमेडियन बिल मेहर और दार्शनिक क्रिस्टोफर हिचेन्स जैसे प्राप्तकर्ताओं के साथ उनका नाम सूची में शामिल होना एक ऐसे सपने की तरह है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
javed akhtar

जावेद अख्तर को मिला रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लोकप्रिय लेखक-गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है. ऐसे में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का कहना है कि कॉमेडियन बिल मेहर और दार्शनिक क्रिस्टोफर हिचेन्स जैसे प्राप्तकर्ताओं के साथ उनका नाम सूची में शामिल होना एक ऐसे सपने की तरह है, जिसे उन्होंने देखा भी नहीं था. यह पुरस्कार साल 2003 से प्रस्तुत किया गया है, और इसे अंग्रेज विकासवादी जीव विज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर रखा गया है. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को यह सम्मान आलोचनात्मक सोच, धार्मिक हठधर्मिता जांच-परख करने, मानव प्रगति और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिला है.

इस बारे में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा, 'मैं रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड 2020 पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं रिचर्ड डॉकिन्स की पहली किताब 'द सेल्फिश जीन' को पढ़ने के बाद से ही उनका प्रशंसक रहा हूं. मैंने तब से उनकी सभी किताबें पढ़ी हैं और 'द गॉड डिल्यूशन' मेरी पसंदीदा किताब रही है.'

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में खुद को क्रिएटिव रखने के लिए दीपिका पादुकोण कर रही हैं ये काम

यह भी पढ़ें: वायरल हो रही इब्राहिम और सारा अली खान की योग करते हुए तस्वीर, आप भी देखें

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने आगे कहा, 'बिल मेहर और क्रिस्टोफर हिचेन्स जैसे लोगों को यह सम्मान मिल चुका है, ऐसे में इस सूची में मेरा नाम जुड़ना ऐसे सपने की तरह है, जिसे मैंने कभी देखने का सोचा तक नहीं.' बता दें कि सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे उन्हें इस पुरस्कार के लिए बधाई दे रहे हैं. यह पुरस्कार विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस (Richard Dawkins) के नाम पर दिया जाता है.

Source : IANS

javed akhtar Richard dawkins award
Advertisment
Advertisment