दुनियाभर में 'ड्रैगन फ्रूट' (Dragon Fruit) नाम से फेमस फल को अब 'कमलम' नाम से जाना जाएगा. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने लाल और गुलाबी रंग के इस 'ड्रैगन फ्रूट' का नाम बदलकर 'कमलम' रखने का ऐलान किया है. फल का नाम बदलने के बाद से इस पर सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी 'ड्रैगन फ्रूट' (Dragon Fruit) का नाम बदलने पर अपना रिएक्शन दिया है. मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी इस पर ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें: Sarfarosh 2 : CRPF कर्मियों को समर्पित होगी फिल्म 'सरफरोश 2'
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखा, 'गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री ने बताया है कि ड्रैगन फ्रूट कमल के फूल जैसा दिखता है तो इसका नाम कमलम होना चाहिए. शानदार. पहले शहरों के नाम और अब फल भी. मुझे इसमें कोई ताज्जुब नहीं होगा कि किसी दिन इंसानी अंगों के नाम भी बदल दिए जाएं तो. यह वाकई काफी मजेदार होगा.'
यह भी पढ़ें: ICC Test Championship: रितेश देशमुख ने बताया कौन है भारत की जीत का असली रचयिता
बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने चाइनीज 'ड्रैगन फ्रूट' (Dragon Fruit) का नाम का कमल रखने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि ड्रैगन फ्रूट के बाहर का आवरण कमल के जैसा दिखाई देता है, इसलिए सरकार ने इस फल का नाम 'कमलम' रखने का फैसला लिया है. बता दें कि 'ड्रैगन फ्रूट' (Dragon Fruit) में औषधीय गुण होते हैं. इसमें कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन-ए और कैलोरी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. कम उपलब्धता के कारण इसकी कीमत अधिक है. यह फल दिल की बीमारी, मोटापा कम करने में कारगर मानी जाती है.
Source : News Nation Bureau