मछली की तरह लदकर जा रहे मजदूर, क्या हुआ केंद्र और राज्यों के पैसे का, जावेद अख्तर ने उठाये सवाल

बॉलीवुड के फेमस लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) प्रवासी मजदूरों की हालत को देखते हुए एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
javed akhtar

जावेद अख्तर का ट्वीट हुआ वायरल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण हुए लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown 4) शुरू हो चुका है. ऐसे में कारखानों के लंबे समय से बंद होने के कारण प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों को पहुंचने के लिए पैदल ही निकल रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर मजदूरों की मार्मिक तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं. बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया के माध्यम से इन लोगों के लिए अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के फेमस लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) प्रवासी मजदूरों की हालत को देखते हुए एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: मां की राह पर शिल्‍पा शेट्टी का बेटा वियान, योग व कसरत करते Video हुआ Viral

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लाखों प्रवासी इस चिलचिलाती धूप में अपने भूखे-प्यासे बच्चों के साथ या तो हाइवे पर पैदल चल रहे हैं या टिन में फंसी एक छोटी मछली की तरह ट्रक में लदकर जा रहे हैं. यात्रा योजना के लिए केंद्र की तरफ से 85% और राज्य की तरफ से 15% किये जा रहे भुगतान का क्या हुआ.'

यह भी पढ़ें: इस फेमस एक्टर की मम्मी को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने इस ट्वीट के माध्यम से सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया है. सोशल मीडिया पर लोग जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अक्सर अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट वायरल होते रहते हैं. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को कभी-कभी अपनी बेबाक बयानी के कारण ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. वहीं देश में फैन रहे कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) की बात करें तो इससे संक्रमित लोगों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच चुकी है. कोरोना वायरस को देखते हुए ही देश में लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown 4) भी शुरू हो चुका है.

Source : News Nation Bureau

javed akhtar
Advertisment
Advertisment
Advertisment