जब से 'जवान' (Jawan) रिलीज हुई है, तब से ही फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस ये नहीं समझ पा रहे हैं, फिल्म में ऐश्वर्या के रूप में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) क्या लाती हैं. साथ ही वे दीपिका और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बीच की अद्भुत कैमेस्ट्री पर फिदा हैं, जो उनकी पहली फिल्म, ओम शांति ओम (2007) (Om Shanti Om) से चली आ रही है. अब, फैंस ने दोनों फिल्मों के बीच काफी दिलचस्प समानता देखी है. हाल ही में, नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने फराह खान की 2007 की ब्लॉकबस्टर ड्रामा ओम शांति ओम से दीपिका और शाहरुख की एक फोटो पोस्ट की. कैप्शन में लिखा है, "सिनेमा जगत के "शाहरुख खान का बदला लेने वाली दीपिका" के फैन.
दोनों फिल्म में क्या है समानता?
कैप्शन उनकी लेटेस्ट फिल्म, एटली की एक्शन थ्रिलर जवान की ओर इशारा करता है, जिसमें दीपिका शाहरुख की पत्नी की भूमिका निभाती हैं. उनका ट्रैक 1980 के दशक पर आधारित है, जहां शाहरुख विक्रम राठौड़ नामक एक जवान या भारतीय सेना के सिपाही की भूमिका निभाते हैं. जब विक्रम कुख्यात हथियार डीलर काली (विजय सेतुपति) को चुनौती देता है, तो काली (विजय सेतुपति) विक्रम की हत्या कर देता है और ऐश्वर्या को हत्या के मामले में फंसा देता है, जिससे उसकी फांसी से मौत हो जाती है. फांसी दिए जाने से पहले, ऐश्वर्या जेल में आजाद (दोहरी भूमिका में शाहरुख) को जन्म देती है, जो बड़ा होकर अपने गिरोह से अलग हुए पिता विक्रम राठौड़ सहित काली को फांसी देकर अपनी मां की मौत का बदला लेता है.
शाहरुख ने लिया था दूसरा जन्म
इस प्रकार यह ओम शांति ओम की तरह एक दिलचस्प कहानी है, जहां शाहरुख का किरदार ओम, अर्जुन रामपाल के किरदार मुकेश मेहरा को 1970 के दशक में दीपिका की शांतिप्रिया को मारते हुए देखता है. जब 2000 के दशक में शाहरुख ने ओम कपूर के रूप में दूसरा जन्म लिया, तो वह मुकेश की हत्या करके शांतिप्रिया की मौत का बदला लेने के लिए आगे बढ़े.
जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और संजय दत्त भी शामिल हैं. इसका निर्माण शाहरुख और गौरी खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है. यह सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में चल रही है, और पहले ही भारत में ₹100 करोड़ और वैश्विक स्तर पर ₹200 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है.
Source : News Nation Bureau