गुड्डी, बावर्ची जैसी कई फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाली बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन आज अपना 71 वां बर्थडे मना रही हैं. 9 अप्रैल 1948 जबलपुर में जन्मीं जया बच्चन सिर्फ 15 साल में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म 'महानगर' में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. यह एक बंगाली फिल्म थी जो कि 1963 में रिलीज हुई थी.
ऐसा भी दौर था जब पर्दे पर जया बच्चन और अमिताभ की जोड़ी हिट मानी जाती थी. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. पहली बार जया-अमिताभ ने 1972 में आई फिल्म 'बंसी बिरजू' में काम किया था.
जिसके बाद 'शोले', 'चुपके-चुपके', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी कई हिट फिल्मों में दोनों साथ नजर आए. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट थीं. फिल्म में उन्होंने राधा का किरदार निभाया था. जया और अमिताभ बच्चन ने वर्ष 1973 में शादी करी थी. शादी के बाद भी जया ने फिल्मों में काम करना जारी रखा. जया के दो बच्चे श्र्वेता नंदा बच्चन और अभिषेक बच्चन हैं.
जया बच्चन को कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, कोरा कागज, फिजा के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं. 1992 में उन्हें 'पद्मश्री' से भी सम्मानित किया गया था. वह 2004 में सपा की राज्य सभा की सदस्य भी रहीं.
Source : News Nation Bureau