दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सामने आए ड्रग कनेक्शन के बाद से बॉलीवुड लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं सोमवार को रवि किशन के संसद में दिए बयान पर जया बच्चन ने कहा था कि 'लोग बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं. कई दिन से बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है. कुछ लोग ऐसे हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. ये गलत बात है.' इस पर अब बॉलीवुड और राजनीति जगत के रिएक्शन आ रहे हैं. दिग्गज अभिनेत्री और बीजेपी नेता जयाप्रदा (Jaya Prada) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
I completely support Ravi Kishan ji's remarks about saving youth from the problem of drug trafficking/addiction. We need to raise our voice against the use of drugs & we need to save our youth. I think Jaya Bachchan ji is doing politics over the issue: Jaya Prada, BJP pic.twitter.com/VKaRkanlKq
जयाप्रदा (Jaya Prada) ने कहा, 'मैं युवाओं को मादक पदार्थों की तस्करी / लत की समस्या से बचाने के बारे में रवि किशन जी की टिप्पणी का पूरी तरह से समर्थन करती हूं. हमें ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है और हमें अपने युवाओं को बचाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि जया बच्चन जी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं.'
आपको बता दें कि गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल और तस्करी के मुद्दे को उठाया था. रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा था कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की लत काफी ज्यादा है. कई लोगों को पकड़ लिया गया है. एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे की पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके.