रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 42वीं सालाना आम बैठक (Annual General Meeting-AGM) में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने GigaFiber सर्विस का ऐलान कर दिया है.
5 सितंबर से शुरू हो रहे Jio का बेस प्लान 100Mbps से शुरू होगा. Jio Giga Fiber के लिए यूजर्स को 700 रुपए से दस हजार रुपए तक के प्लान को चुनने का मौका मिलेगा. इसके अलावा Jio यूजर्स घर बैठे ही फर्स्ट डे फर्स्ट शो का आनंद ले सकेंगे. यानी सिनेमाघरों तक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. Jio Fiber के सालाना पैक पर ग्राहकों को HD TV मिलेगा. इसके अलावा जियो प्रीमियम ग्राहक रिलीज पर फिल्म भी देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें: रजनीकांत ने मोदी और अमित शाह को बताया- कृष्ण और अर्जुन, जानिए क्या है पूरा मामला
1 साल में गीगाफाइबर (#Jiogigafiber) पूरे देश में पहुंच जाएगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि गीगाफाइबर के लिए 1.5 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले हैं और मौजूदा समय में गीगाफाइबर 5 लाख घरों में पहुंच चुका है.
इतना ही नहीं #Jiogigafiber सर्विस के यूजर्स के लिए सभी प्लान्स में वॉयस कॉल्स फ्री होगी. खासकर इंटरनेशनल कॉलिंग सबसे सस्ती होगी. अमेरिका और कनाडा कॉलिंग करने वालों के लिए अनलिमिटेड प्लान 500 रुपए प्रति महीने का होगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो