जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया अभिनीत 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villian Returns) का ट्रेलर आउट हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत जेडी चक्रवर्ती के साथ होती है, जो हमें पहली फिल्म के विलेन की याद दिलाता है. जिसके बाद हमें तुरंत नए ब्रह्मांड में फेंक दिया जाता है, जहां एक हत्यारा होता है. जो उन महिलाओं की हत्या करता है, जो अपने शिकारी के प्यार का बदला नहीं लेती हैं. ये फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर होने वाली है. जिसका अभी केवल ट्रेलर आउट (Ek Villian Returns trailer out) हुआ है. लेकिन इसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है.
ट्रेलर में सस्पेंस है, जिससे हम आखिर तक समझ नहीं पाते कि असली विलेन कौन है. जॉन और अर्जुन आमने-सामने होते हैं हैं. वहीं, तारा और दिशा के कैरेक्टर में भी विलेन की भूमिका दिखाई देती है. यदि आपने इससे पहले मोहित सूरी की 'मलंग', 'एक विलेन' जैसी फिल्में देखी हैं, तो आप डायरेक्टर के टोन को समझ जाएंगे. ट्रेलर में 'गलियां' (Galiyaan) का दूसरा वर्जन भी है. 2014 में रिलीज हुए इसके पहले पार्ट के बाद यह गाना काफी फेमस हुआ था. फिल्म में अंकित तिवारी, तनिष्क बागची, कौशिक-गुडु ने संगीत दिया है. जो काफी ज्यादा शानदार लग रहा है.
आपको बताते चलें कि 'एक विलेन रिटर्न्स' के बारे में बात करते हुए निर्देशक मोहित सूरी (Ek Villian Returns Mohit Suri) ने कहा था, “एक विलेन मेरा स्पेशल प्रोजेक्ट है और दिल के काफी करीब है. एक विलेन के लिए मुझे जिस तरह का प्यार अब भी मिलता है, वह मुझे अभिभूत कर देता है. मुझे यकीन है कि एक विलेन रिटर्न्स के साथ ये प्यार और मजबूत होने वाला है. हालांकि मैं फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता. लेकिन मैं इस बात के लिए आश्वस्त कर सकता हूं कि यह एक एक्साइटेड रोलरकोस्टर राइड होने वाली है.” गौरतलब है कि यह फिल्म उस फ्रेंचाइजी (Ek Villian sequel) को आगे ले जाती है. जो 2014 में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म से शुरू हुई थी. अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म उस कदर लोगों के दिलों को जीत पाती है.