साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर है. जोसफ मनु जेम्स नाम के एक फिल्म मेकर का निधन हो गया है. सबसे दुखद यह है कि वह अपनी पहली फिल्म को पर्दे पर भी नहीं देख पाए. उनका सपना बस पूरा होने ही वाला था लेकिन उससे ठीक पहले मनु ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मनु केरल से हैं. उनकी पहली फिल्म 'नैन्सी रानी' जल्द रिलीज होने वाली थी. बताया जा रहा है कि मनु ने एर्नाकुलम के अलुवा में आखिरी सांसें ली. उन्हें राजगीरी अस्पताल लाया गया था. वहां डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें न्यूमोनिया हुआ था. इस बीमारी ने 31 साल की उम्र में ही उनकी जिंदगी छीन ली.
सदमें में परिवार और करीबी
मनु का इस तरह चले जाना हर किसी के लिए एक झटके की तरह है. अभी तो उनकी फिल्म की रिलीज की तैयारियां चल रही थीं लेकिन उससे पहले कुछ और ही हो गया. उनकी फिल्म में अहाना कृष्णा और अर्जुन अशोकन लीड में थे. मनु के निधन की खबर सुन अहाना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मनु, तुम्हारे साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था. फिल्म से जुड़े अजु वर्घीस ने लिखा, तुम जल्दी चले गए मेरे भाई.
बचपन से ही फिल्म स्टार थे मनु
मनु ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. वह Sabu James के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'I Am Curios' में नजर आए थे. यह फिल्म साल 2004 में आई थी. इसके बाद मनु ने मलयालम, कन्नड़ और दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज में बतौर को-डायरेक्टर शुरुआत की.
अकेली रह गई पत्नी
मनु शादीशुदा था. उनकी मौत के बाद पत्नी नैना अकेली रह गई हैं. मनु के करीबी दोस्तों और परिवार का सबसे बड़ा दुख है कि वह अपनी मेहनत और लगन से बनाई गई पहली फिल्म भी नहीं देख सके.