'एक मुलाकात' से फेम हासिल करने वाले जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) आज हिंदुस्तान के जाने माने सिंगर है. बच्चा -बच्चा उनकी आवाज से वाकिफ है. जुबिन आज अपना 34 वां जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में हम सिंगर की जिंदगी से जुड़े कुछ पर्सनल और दिलचस्प किस्से आपके साथ शेयर करते हैं. जुबिन नौटियाल को फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'जिंदगी कुछ तो बता' के लिए साल 2016 में आयोजित 8वें मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स में अपकमिंग मेल वोकलिस्ट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. कई बेहतरीन उपलब्धियों के बीच, उन्हें जी बिजनेस अवार्ड्स में प्राप्त राइजिंग म्यूजिकल स्टार अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. 'दिल लौटा दो,' 'बेवफा तेरा मासूम चेहरा,' 'दिल चाहते हो', दिल गलती कर बैठा है जैसे कई बेहतरीन गानों को उन्होंने आवाज दी है
जुबिन नौटियाल (Singer Jubin Nautiyal) को बचपन से ही म्यूजिक से लगाव था. 4 साल की उम्र में उन्होंने गाना शुरू किया और गाने में गहरी दिलचस्पी दिखाई. साथ ही, उन्होंने उसी समय शास्त्रीय संगीत भी सीखा. साथ ही, उन्होंने आर्केस्ट्रा बजाना सीखा, जैसे; गिटार, ड्रम और पैनो. जुबिन नौटियाल एक टॉप-क्लास बिजनेस परिवार से आते हैं क्योंकि उनके पिता राम शरण नौटियाल एक पॉलिटिशियन होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. जबकि उनकी मां नीना नौटियाल भी एक एंटरप्रेन्योर हैं.
शूटर भी रह चुके हैं जुबिन नौटियाल
वहीं सिंगर के बारे में एक बेहद दिलचस्प बात ये भी है कि वह किसी प्रोजेक्ट को चुनने के मामले में काफी चूजी हैं.ऐसा कहा जाता है कि एक मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल किसी प्रोजेक्ट का चयन करने के लिए बहुत चूजी हैं. एक बार उन्होंने खुलासा किया था कि कभी-कभी म्यूजिशियन उनकी चूजी होने की आदत से चिढ़ जाते हैं. हमें यकीन है कि आप लोग जुबिन नौटियाल उर्फ जुबी के बारे में अजीब बातें जानकर हैरान रह जाएंगे. एक बार उन्होंने खुलासा किया था कि वह अपने बाल खुद ही काटते हैं. कारण यह है कि वह सैलून में जाकर बाल कटवाना पसंद नहीं करते. वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि गायक एक राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज हैं, बचपन में उन्हें निशानेबाजी एक महान खेल लगता था. इसलिए उन्होंने खूब अभ्यास किया और राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों में भी हिस्सा लिया. ऐसा लगता है, वह बहुत प्रतिभाशाली और साहसी व्यक्ति है
Source : News Nation Bureau