Advertisment

देहरादून में घर से लाइव कॉन्सर्ट आयोजित करेंगे जुबिन नौटियाल

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उनका यह दूसरा वर्चुअल कॉन्सर्ट है. कॉन्सर्ट जुबिन के आधिकारिक फेसबुक / टिकटॉक / यूट्यूब पेज पर रविवार को शाम 4 बजे से लाइव स्ट्रीम होगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Jubin Nautiyal

'काबिल हूं' और 'जिंदगी कुछ तो बता' से प्रसिद्धि बटोर चुके हैं जुबिन.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

अपने गाने 'काबिल हूं' और 'जिंदगी कुछ तो बता' से प्रसिद्धि बटोर चुके गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) कोविड-19 लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए एक वर्चुअल संगीत कॉन्सर्ट का आयोजन करेंगे. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उनका यह दूसरा वर्चुअल कॉन्सर्ट है. कॉन्सर्ट जुबिन के आधिकारिक फेसबुक / टिकटॉक / यूट्यूब पेज पर रविवार को शाम 4 बजे से लाइव स्ट्रीम होगा.

यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown का तमन्ना भाटिया ने कुछ यूं बयां किया दर्द भरा दर्शन...

म्यूजिक लॉक़डाउन में राहत भरी
इस बारे में जुबिन ने कहा, 'मुझे महसूस हुआ कि लॉकडाउन बढ़ गया है और बहुत सारे प्रशंसक हैं जिन्होंने मुझे फिर से गिग का आयोजन करने के लिए लिखा. ईमानदारी से कहूं तो मैं भाग्यशाली रहा हूं जो अपने परिवार के साथ देहरादून में हूं. मैं लॉकडाउन में बॉम्बे एक कमरे में रह सकता था और इसमें से कुछ भी नहीं कर सकता था, लेकिन तीन संगीतकारों और ध्वनि उपकरण से भरे कमरे के साथ लॉकडाउन होना वास्तव में भाग्यशाली है.'

यह भी पढ़ेंः कभी किताबों के बगैर घर से कदम भी बाहर नहीं रखती थीं समता

प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान लाना मकसद
उन्होंने आगे कहा, 'तो इतना तो मैं कर ही सकता हूं और अपने शुभचिंतकों के लिए एक डिजिटल संगीत कार्यक्रम कर सकता हूं और इस कठिन समय में उन्हें मुस्कुराते हुए देख सकता हूं. यहां तक कि अगर मैं अपनी आवाज के माध्यम से अपने श्रोताओं को 30 मिनट तक शांति दे सकता हूं, तो मुझे लगेगा कि मैंने समाज के लिए कुछ किया है.'

HIGHLIGHTS

  • जुबिन लॉकडाउन के बीच वर्चुअल संगीत कॉन्सर्ट का आयोजन करेंगे.
  • सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर रविवार को शाम 4 बजे से लाइव स्ट्रीम होगा.
  • 'काबिल हूं' और 'जिंदगी कुछ तो बता' से प्रसिद्धि बटोर चुके हैं जुबिन.
dehradun jubin nautiyal Corona Virus Lockdown Music Concert Virtual Concert
Advertisment
Advertisment