Advertisment

जूही चावला ने 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ दर्ज कराया केस, सुनवाई आज

जूही चावला काफी लम्बे समय से मोबाइल टावरों से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन (Harmful radiation) के खिलाफ लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश करती रहीं हैं. इसे लेकर उन्होंने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Juhi Chawla

Juhi Chawla( Photo Credit : फोटो- @iamjuhichawla Instagram)

Advertisment

5G से कोरोना बढ़ने की अफवाह फैलने के बाद से देश में 5G इंटरनेट टावर परिक्षण पर प्रतिबंध लागने की मांग तेज हो गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) भी इस मुहिम में शामिल हो गई हैं. जूही पर्यावरण को लेकर फैंस को सोशल मीडिया पर अवेयर करती रहती हैं. वे अक्सर पर्यावरण को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं. वे काफी लम्बे समय से मोबाइल टावरों से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन (Harmful radiation) के खिलाफ लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश करती रहीं हैं. इसे लेकर उन्होंने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है.

ये भी पढ़ें- संभावना सेठ ने पिता की मौत पर अस्पताल को ठहराया दोषी, कानूनी कार्रवाई की

5G के लगने से पहले इसके खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसको लेकर पहली सुनवाई आज होने वाली है. जूही ने अपनी याचिका में कहा है कि टेलिकम्यूनिकेशन इंडस्ट्री 5G तकनीक भारत में लाने की तैयारी कर रही है तो इसके एक्सपोजर से इंसान, जानवर, पक्षी कोई भी इस पृथ्वी पर बच नहीं पाएगा. आरएफ रेडिएशन आज की तुलना में 10- 100 गुना बढ़ जाएगी. इस 5जी तकनीक की वजह से इंसान के साथ पृथ्वी के इकोसिस्टम पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा.

जूही ने मीडिया से कहा है कि हम उन्नत किस्म के तकनीक को लागू किए जाने के खिलाफ नहीं हैं. बल्कि हम टेक्नोलॉजी के नए प्रोडक्ट्स का भरपूर लुत्फ उठाते हैं जिनमें वायरलेस कम्युनिकेशन का भी हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के डिवाइजों को इस्तेमाल करने को लेकर हम हमेशा ही असमंजस की स्थिति में रहते हैं क्योंकि वायरफ्री गैजेट्स और नेटवर्क सेल टावर्स से संबंधित हमारी खुद की रीसर्च और अध्ययन से ये पुख्ता तौर पर पता चलता है कि इस तरह की रेडिएशन लोगों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा के लिए बेहद हानिकारक है.

ये भी पढ़ें- मीका सिंह से डरे KRK, ट्विटर अकांउट किया लॉक

बता दें कि जूही पिछले कई सालों से 5G टेक्नॉलजी को लेकर जागरुकता अभियान चला रहीं हैं. साल 2018 में उन्होंने महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने मोबाइल टावर और वाईफाई हॉटस्पॉट से निकलने वाले रेडिएशन से लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में आगाह किया था.

HIGHLIGHTS

  • कई सालों से 5G का विरोध कर रही हैं जूही
  • 2018 में महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम देवेंद्र फड़नवीस को पत्र लिखा था
Juhi Chawla जूही चावला 5G 5g technology 5g technology in india Juhi Chawla case against 5G Juhi Chawla 5G
Advertisment
Advertisment
Advertisment