बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार कबीर बेदी ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि सेंसर बोर्ड भारत की छवि खराब कर रहा है और उसके अध्यक्ष पहलाज निहलानी को त्रासदी की संज्ञा दी।
कबीर बेदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन पर बनी डॉक्यूमेंट्री को सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 'गाय', 'गुजरात', 'हिंदू भारत' और 'हिंदुत्व' शब्दों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए मंजूरी देने से इनकार कर करने संबंधित खबर का लिंक शेयर किया है।
बेदी ने लिंक शेयर करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है और लिखा है, 'सेंसर बोर्ड को समझ नहीं आ रहा कि वह अपनी मूर्खतापूर्ण मांगों के चलते भारत की छवि को कितना नुकसान पहुंचा रहा है। पहलाज निहलानी एक त्रासदी हैं।
और पढ़ें: SEE PICS: प्रियंका चोपड़ा की इन बोल्ड तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर मचाई धूम
इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने निर्देशक मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म 'इंदु सरकार' पर भी 12 जगहों पर कांट-छांट करने पर भी काफी नाराजगी व्यक्त की है।
Source : News Nation Bureau