अपने ही गाने के राइट्स खो चुके हैं कच्चा बादाम सिंगर भुबन बाड्याकर! उनकी रोजी-रोटी से जुड़ा वो गाना जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. लोगों को इतना पसंद आया कि एक समय इंस्टाग्राम पर हर तीसरी रील उसी पर बन रही थी. वही गाना आज भुबन का नहीं रहा. उन्होंने बताया कि अब वह अपना वही गाना नहीं शेयर कर पा रहे. भुबन के मुताबिक वे जब भी इस गाने के साथ कोई वीडियो या सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं तो उन्हें कॉपीराइट भेज दिया जाता है. इस वजह से उनका वीडियो हट जाता है या म्यूट हो जाता है.
एक न्यूज वेबसाइट से खास बातचीत में भुबन ने बताया कि इस गाने पर कॉपीराइट से वे परेशान हो चुके हैं. इस वजह से उन्हें शो भी नहीं मिल रहे और कमाई भी बंद होने लगी है. उन्होंने कहा, गोपाल नाम के एक शख्स ने उन्हें 3 लाख रुपय देते हुए कहा था कि वे इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर चलाएंगे. उस वक्त भुबन ने गाना चलाने की इजाजत दी थी लेकिन अब जब वह खुद गाते हैं तो उनके वीडियो पर कॉपीराइट आ जाता है. अब जब वह वजह पूछते हैं तो वह शख्स कहता है कि उसने गाने का कॉपीराइट खरीद लिया है. भुबन कहते हैं कि उस शख्स ने उनसे कुछ कागजात भी साइन करवाए थे. उन्होंने कहा, मैं तो एक अनपढ़ इंसान हूं. मुझे तो ये सब समझ नहीं आता और उस शख्स ने इसी बात का फायदा उठाया.
यह भी पढ़ें: Gauri Khan के खिलाफ दर्ज हुई FIR, क्या है मामला?
बिगड़ने लगे हालात
अपने गाने की वजह से पॉपुलर हुए भुबन ने उस वक्त खूब कमाई की थी. इसके बाद उनका प्लान था कि गांव में अपने घर की मरम्मत करवाएंगे लेकिन अब दोबारा हालात खराब हो रहे हैं. घर की काम भी रुक चुका है. भुबन को चिंता है कि अगर कॉपीराइट का मामला ऐसा ही रहा तो उनके लिए दोबारा रोजी-रोटी का संकट हो जाएगा.