Advertisment

Kailash Kher Birthday: कभी 150 रूपये कमाते थे कैलाश खेर...की सुसाइड की कोशिश, आज हैं करोड़पति

कैलाश खेर 7 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. मेरठ में जन्में कैलाश ने सूफी आवाज से दुनियाभर में धूम मचाई है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Kailash Kher birthday

Kailash Kher birthday( Photo Credit : social media)

Advertisment

Kailash Kher Birthday: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर सिंगर कैलाश खेर सूफी आवाज़ के लिए जाने जाते हैं. उनकी मीठा और दमदार सिंगिंग के करोड़ों फैंस हैं. बच्चे से लेकर बूढ़ें कैलाश खेर के गाने गुनगुनाते हैं. उनके गाये भक्ति गीत लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं. कैलाश 7 जुलाई को अपना 251वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं. सिंगर ने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. हालांकि, करियर आसान नहीं रहा. कैलाश खेर ने अपनी लाइफ में बहुत सी मुश्किलों का सामना करके शोहरत हासिल की है. एक जमाने में वो मात्र 150 रुपये ही कमा पाते थे. 

ये भी पढ़ें- Anant Ambani Sangeet: पति शाहिद कपूर की तरह मीरा राजपूत भी हैं फिटनेस फ्रीक, एब्स देख फैंस हुए दीवाने

विरासत में मिली गायकी
कैलाश खेर के संघर्ष की कहानी सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी. आज भले वो बॉलीवुड के जाने-माने गायक हैं. एक जमाने में वो सड़कों पर फकीरी किया करते थे. उन्हें सूफी गायिकी विरासत में मिली थी लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. कैलाश खेर का जन्म कश्मीरी पंडित परिवार में मेरठ में हुआ था. यूपी के कैलाश के घर में शुरू से ही संगीत का माहौल रहा था. कैलाश खेर ने भी संगीत की शिक्षा ली और स्टार बनने मुंबई आ गए.

publive-image

जिंदगी से तंग आकर की सुसाइड की कोशिश
पेट पालने के लिए उन्होंने बच्चों को संगीत सिखाया. तब उन्हें हर क्लास के 150 रुपये मिलते थे. हालांकि, उन्हें अपने लिए कोई गुरु नहीं मिला. जीवन में आने वाली रुकावटों को देख वो जीवन से निराश होकर फक्कड़ी में मन लगाने लगे. वो ऋषिकेश में आकर बस गए और गंगा तट पर साधु संतों के साथ मिलकर भजन मंडली में हिस्सा लेने लगे थे. यहीं पर कैलाश खेर ने गंगा में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन लोगों ने उन्हें बचा लिया. 

विज्ञापन के जिंगल्स गाकर हो गए हिट
साल 2001 कैलाश मुंबई आए और दर-दर भटककर काम मांगते रहे. वो एक जोड़ी टूटी चप्पल में स्टूडियो जाते थे. एक डायरेक्टर राम सम्पत ने कैलाश को एड जिंगल्स गाने का मौका दिया.इसके लिए उन्हें 5 हजार रुपये मिले. इसके बाद कैलाश खेर की जिंदगी बदल गई. उन्होंने फिर पेप्सी से लेकर कोका कोला जैसे बड़े ब्रान्ड्स के लिए जिंगल्स गाए.

publive-image

इस गाने ने बनाया स्टार
मुंबई में कई सालों संघर्ष करने के बाद कैलाश खेर ने फिल्म अंदाज'के गाने 'रब्बा इश्क ना होवे' को अपनी आवाज़ दी. इसे लोगों ने पसंद किया. फिर उनके गाए गाने 'अल्लाह के बंदे' जबरदस्त हिट हुआ. उन्ही का सूफी गाना 'सैय्यां' (Saiyyan) ब्लॉकबस्टर हिट एलबम गाना है. इस गाने ने कैलाश को दिलों का राजा और स्टार बना दिया. अब तक कैलाश 18 से अधिक भाषाओं में गाने गा चुके हैं.

publive-image

करोड़ों संपत्ति के हैं मालिक
कभी गरीबी में दिन गुजारने वाले कैलाश खेर आज करोड़पति हैं. 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार कैलाश खेर की नेटवर्थ 35 मिलियन डॉलर है. वो एक गाने के लिए लाखों में फीस चार्ज करते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Bollywood News kailash-kher कैलाश खेर
Advertisment
Advertisment
Advertisment